जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
बड़वानी. ध्रुव वाणी
जिले के खेतिया-पाटी रोड पर शुक्रवार हुए दुःखद बस दुर्घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर जयति सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का अवलोकन कर पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर एवं पानसेमल विधायक श्याम बरडे के साथ संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया पहुंचकर दुर्घटना में घायल हुए मरीजों का हालचाल जाना और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
खेतिया घटना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेतिया के निरीक्षण के उपरान्त कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय बड़वानी का भी निरीक्षण किया एवं घायल मरीजो के परिजनो से मरीजो के कुशलक्षेम जानी।

कलेक्टर ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ एवं जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारम्भ कर क्रेन के माध्यम से फंसे हुए घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। कलेक्टर ने गंभीर रूप से घायल मरीजों को तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर करवाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें बेहतर और विशेषज्ञ चिकित्सा मिल सके। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे सभी घायलों को समय पर और बेहतर उपचार प्रदान करना सुनिश्चित करें। श्रीमती सिंह ने इस दुःखद घटना पर संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों के उपचार में हरसंभव सहायता दी जाए।

कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया
दुर्घटना में 50 से अधिक यात्री घायल हुये, जिसमें 63 वर्षीय जिला धार निवासी सुमनबाई की दुखद मृत्यु, गंभीर रूप से घायल 2 महिला यात्रियों श्रीमती कृष्णाबाई एवं नीतू ( इंदौर ) को एमवाय अस्पताल इंदौर रैफर किया गया। शेष घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया एव जिला अस्पताल बड़वानी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम नंबर 9111783632 जारी किया गया, जिस पर संपर्क कर परिजन घायलों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।