इंटू खान बड़वानी। शहर कोतवाली के सामने स्थित पहाड़िया होम डेकोर और डेंटल क्लिनिक में शनिवार शाम 6:40 बजे अचानक भीषण आग लग गई। बिल्डिंग की चौथी मंजिल में लगी आग की लपटें और धुआं देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने पहले आग को बुझाने का प्रयास किया।
हालांकि, जब सफलता नहीं मिली, तो न. पा. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग बुझाने का काम रात्रि 9 बजे तक जारी रहा। के दौरान बड़वानी सहित धार जिले 6-7 स्थानों से फायर फाइटर भी आग बुझाने पहुंचे।
मौके पर SP जगदीश डावर, सीएमओ सोनाली शर्मा, एसडीओपी दिनेश चौहान, टीआई दिनेश कुशवाहा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। चौथी मंजिल पर लगी आग फेलकर कर तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। इस दौरान फाइटर जमीन से ही पानी ऊपर फेंकते रहे। आग बुझाने के लिए लिफ्ट वाहन की कमी खली।
आग बुझाने के लिए प्रति 10 मिनट में फायर वाहन पानी भरकर पहुंचता रहा। करीब 2 घंटे तक आग बुझाने के बावजूद तीसरी मंजिल पर आज लगातार फैलती रही। बढ़ती आग देखकर दूसरी व तीसरी मंजिल पर आगे लगे कांच फोड़े गए। हालांकि आगे के दौरान जनहानि की कोई खबर नहीं है।
कई स्थान के फायर फाइटर पहुंचे
आग बुझाने के लिए बड़वानी सहित अंजड़, राजपुर, पलसूद, निवाली, सेंधवा, निवाली तथा धार आदि स्थानों से फायर फाइटर वाहन पहुंचे। वही बड़वानी सहित अंजड़, पाटी, सिलावद आदि थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंची।
रास्ता किया ब्लॉक, स्ट्रीट लाइट बंद की
आग लगने के बाद कोर्ट चौराहे से थाने तक का रास्ता पूरी तरह ब्लॉक किया गया। चौराहे पर शाम से ही स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गई। आस-पास के घरों में भी बिजली कनेक्शन बंद किया गया। आग की घटना की सुचना शहर में तेजी से फैली। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पुलिस द्वारा मार्ग से आवागमन पूरी तरह से बंद कराया।
इस दौरान पुलिस प्रशासन को नगर पालिका के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। रात्रि 9 बजे तक होम डेकोर की तीसरी मंजिल पर आग की लपते उठती रही।