स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत कचरा अड्ढे बंद करने के बावजूद दुकानदार खुले में फेंक रहे कचरा
बड़वानी। नगर पालिका द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत शहर में सडक़, मार्गों, खुले प्लॉट सहित नाले-नालियों में कचरा फेंकने वाले रहवासियों और दुकानदारों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके तहत नगर पालिका ने रविवार को तीन दुकानदारों का चालान काट शुल्क वसूला।
इस दौरान अंजड़ रोड स्थित शराब दुकान संचालक द्वारा गंदगी फैलाई जा रही थी। जिस पर नगर पालिका अमले ने मौका मुआयना किया और कचरा साफ करवाकर शराब दुकानदार का चालान काट 1100 रुपए शुल्क वसूला। वहीं आगे से इस तरह गंदगी फैलाने पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी।

दरअसल नगर पालिका द्वारा खुले में कचरा नहीं फेंकने के आह्वान के बावजूद कई दुकानदार रोड किनारों से लेकर खुले प्लॉट सहित नाले-नालियों में कचरा फेंकने बाज नहीं आ रहे हैं। इस तरह की शिकायत पर नगर पालिका अमले ने रविवार को शहर के मुख्य मार्ग अंजड़ रोड़ किनारे संचालित गुरुदेव ज्यूस सेंटर संचालक से खुले में फेंका गया कचरा एकत्रित करवाया।
वहीं उसका चालान काट 600 रुपए वसूल किए। इसी तरह गांधी ट्रैक्टर ऑटो पाट्र्स द्वारा भी रोड पर कचरा फेंकने पर 500 रुपए चालान वसूली की कार्रवाई की।

नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी

नपा अमले ने बताया कि उक्त दुकानदार द्वारा प्रति-दिन कचरा डालकर गंदगी की जा रही थी। जबकि नपा ने स्वच्छ सर्वेछण अंतर्गत खुले कचरे अड्ढे समाप्त किए गए है। नपा अमले ने दुकानदारों को आगे से खुले स्थल व नाले-नालियों में कचरा फेंकने पर कचरा प्रबंधन नियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी।