बड़वाह का मुख्य नाला बना रहवासियों की परेशानी का सबब, नगर-पालिका बेखबर, पार्षदो के चुनावी वादें भी हुए हवा-हवाई - Dainik Dhruv Vani

बड़वाह का मुख्य नाला बना रहवासियों की परेशानी का सबब, नगर-पालिका बेखबर, पार्षदो के चुनावी वादें भी हुए हवा-हवाई

बड़वाह। नगर में स्वच्छता अभियान के बड़े-बड़े दावे करने वाली नगर पालिका परिषद की हकीकत बड़वाह के मुख्य नाले की हालत देखकर साफ हो जाती है। यह नाला गंदगी, कचरे और जमे हुए पेड़-पौधों से भरा पड़ा है, जिससे पानी का बहाव रुक गया है और पूरे क्षेत्र में बदबू फैल रही है।

स्वच्छता के दावों की पोल खुली

नगर पालिका स्वच्छता को लेकर प्रचार-प्रसार तो खूब कर रही है, लेकिन शहर के सबसे महत्वपूर्ण नाले की सफाई को पूरी तरह नजर-अंदाज कर दिया गया है। यह नाला आधे से ज्यादा शहर का पानी समेटता है, लेकिन सफाई न होने के कारण इसमें कचरा जमा हो गया है। खुले नाले में कई पशु गिरकर घायल हो चुके हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया हैं।

बजट है, लेकिन नाले की सफाई नहीं

बड़वाह
वार्ड क्रमांक 5-6 के नाले की तस्वीर

शासन द्वारा नगर की सफाई और विकास के लिए हर साल फंड दिया जाता है, लेकिन नगर पालिका इस राशि का इस्तेमाल नाले की सफाई पर करने के बजाय अन्य कार्यों पर खर्च कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद नाले की सफाई नहीं करवाई गई, जिससे जनता में रोष बढ़ रहा है।

गर्मी के मौसम में बढ़ा खतरा!

गर्मी के मौसम में नाले की गंदगी और ज्यादा परेशानी खड़ी कर सकती है। गंदे पानी और कचरे के कारण मच्छर पनप रहे हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। अगर जल्द ही सफाई नहीं हुई, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

पार्षदों के वादे भी हुए फेल

चुनाव के समय वार्ड के पार्षदों ने इस नाले की सफाई, सुधार और नाले को ऊपर से ढंकने को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब वे सभी वादे हवा होते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर नगर पालिका और जन-प्रतिनिधि कब जागेंगे?

ताज़ा अपडेट: ओंकारेश्वर को स्वच्छ रखने की अपील, नगर परिषद ने की 30 दुकानदारों से 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला

कब होगी सफाई?

शहरवासियों ने प्रशासन और पार्षदों से जल्द से जल्द नाले की सफाई कराने की मांग की है। सवाल यह है कि क्या नगर पालिका समय रहते इस समस्या का समाधान करेगी या फिर यह नाला इसी तरह उपेक्षा का शिकार बना रहेगा?