नर्मदा नदी में 31 मार्च से नए नियमों के चलते नौका संचालन हो सकता है बंद, चिंतित नाविकों ने CMO से मुलाकात कर समस्याएं बताईं, प्रशासन से खुद प्रैक्टिकल करने की मांग उठाई - Dainik Dhruv Vani

नर्मदा नदी में 31 मार्च से नए नियमों के चलते नौका संचालन हो सकता है बंद, चिंतित नाविकों ने CMO से मुलाकात कर समस्याएं बताईं, प्रशासन से खुद प्रैक्टिकल करने की मांग उठाई

नर्मदा नदी

मंगल सिंह ठाकुर ओंकारेश्वर। नर्मदा नदी में 31 मार्च से नौका संचालन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा पिछले दिनों खंडवा में दिशा बैठक में लिया गया। नगर परिषद सीएमओ संजय गीते ने बताया कि जिला प्रशासन से नगर परिषद को निर्देश प्राप्त होने पर नविको को इसकी सूचना दी गई।

तो वही नाविक संघ अध्यक्ष भोलाराम केवट ने बताया कि हमें मीडिया द्वारा जानकारी मिली उसके लिए हम नगर परिषद सीएमओ से मुलाकात करने और अपनी समस्या बताने आए हैं। जिला प्रशासन द्वारा नविको को निर्देश दिए गए हैं कि नर्मदा नदी में वायु प्रदुषण, जल प्रदुषण, घ्वनि प्रदुषण कि रोकथाम हेतु 31 मार्च 2025 के पश्चात संचालित डीजल नांव को अनिवार्य रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा।

एवं उसके स्थान पर हस्तचलित या सौर उर्जा सिस्टम या बैटरी से चलने वाली नाव के प्रस्ताव तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। नाविको का प्रतिनिधी-मंडल नगर परिषद सीएमओ से मुलाकात कर अपनी बात रखते हुए जिला मुख्यालय में जो निर्देश जारी हुए हैं उसको एक तरफा बताया।

नाविकों ने प्रशासन पर लगाए खिलवाड़ के आरोप

नाविक

नाविक संघ अध्यक्ष भोलाराम केवट ने बताया कि नर्मदा नदी प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण को मुख्य मानते हुए लगभग 300 नाविको के परिवार के साथ प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है। कड़वा वर्मा ने कहा जिला प्रशासन हमारे साथ बैठककर भौगोलिक स्थिति की जांच करें उसके बाद निर्णय ले।

नाविकों का पक्ष सुनने के बाद प्रशासन के निर्णय के अनुरूप अपनी जीविका संचालन करने को तैयार है। इसके पूर्व 1992 में भी इंजन बंद करने की बात की गई थी किंतु यहां की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए दूसरे इंजन यहां पर नहीं चलाई जा सकते हैं लेकिन यदि प्रशासन इसका विकल्प देता है तो हम इसके लिए तैयार हैं।

ताज़ा अपडेट: बड़वाह का मुख्य नाला बना रहवासियों की परेशानी का सबब, नगर-पालिका बेखबर, पार्षदो के चुनावी वादें भी हुए हवा-हवाई

किंतु प्रैक्टिकल करके प्रशासन स्वयं देखें उसके बाद निर्णय ले। हम खंडवा कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याएं उनके सामने रखेंगे।