ओंकारेश्वर को स्वच्छ रखने की अपील, नगर परिषद ने की 30 दुकानदारों से 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला - Dainik Dhruv Vani

ओंकारेश्वर को स्वच्छ रखने की अपील, नगर परिषद ने की 30 दुकानदारों से 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला

ओंकारेश्वर

मंगल सिंह ठाकुर ओंकारेश्वर। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर को साफ स्वच्छ बनाने की मुहिम एक बार हुई फिर तेज हुई। नगर परिषद सीएमओ संजय गीते द्वारा दिए गए कड़े निर्देश के तहत नगर परिषद की टीम द्वारा गंदगी करने वालों के खिलाफ चालान बनाने की कार्रवाई की गई।

सफाई मित्र दरोगा जितेंद्र हटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बार-बार समझाने के बावजूद भी तथा नगर परिषद की कचरा वाहन में कचरा नहीं डालने वालों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी हैं। 30 दुकानदारों के ऊपर चालानी कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

कई दुकानदारों होटल व्यवसाय करने वालों को सूचना पत्र देखकर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी है। चेतावनी के बाद यदि आगे भी ध्यान नहीं दिया तो 5 हजार रुपए प्रत्येक से स्वच्छता की अवहेलना करने गंदगी करने को लेकर जुर्वाना वसुल किए जाएंगे।

नई अपडेट: होम डेकोर में लगी भीषण आग, 2 जिलों सहित 6-7 स्थान के फायर फाइटर मौके पर पहुंचे, लिफ्ट फायर फाइटर की कमी खली

श्रद्धालुओं से भी नगर परिषद ने अपील की है कि कूड़ा कचरा व गंदगी निश्चित स्थान पर डालें होटल लाज धर्मशाला एवं दुकानदारों को भी नगर को साफ स्वच्छ बनाने की एक बार फिर अपील की है।