खंडवा: निजी कॉलोनी मे सैंकड़ो डंपर का मुरूम संग्रहण जाँच को दे रहा दस्तक, रात के अँधेरे मे बड़े स्तर पर खनन को दिया जा रहा अंजाम! - Dainik Dhruv Vani

खंडवा: निजी कॉलोनी मे सैंकड़ो डंपर का मुरूम संग्रहण जाँच को दे रहा दस्तक, रात के अँधेरे मे बड़े स्तर पर खनन को दिया जा रहा अंजाम!

कॉलोनी

जगदीश पटेल खंडवा। खंडवा जिले में इन दिनों जिला प्रशासन की अवैध खनन को लेकर सख़्ती के बावजूद पुनासा तहसील में कई जगह खुले आम अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफिया मनमाने तरीके से सरकारी एवं निजी भूमि को निशाना बनाकर अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा विगत कुछ दिनों पूर्व अवैध खनन अवैध भंडारण सहित अवैध परिवहन को लेकर लेकर मैदानी स्तर पर कार्रवाई की गई थी।

बताया जाता है कि पुनासा तहसील के अंतर्गत मुंदी मे केनूद-सनावद रोड पर गंगा माता मंदिर के पास एक निजी भूमि पर कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है।सूत्रों कि माने तो रात के अँधेरे मे कालोनाईजर द्वारा किसी स्थानीय लोगो के सहयोग से बड़े स्तर पर मुरुम का कारोबार किया जा रहा है।रविवार को जब स्थानीय मीडियाकर्मी मौक़े पर पहुचे तो बड़ी मात्र मे मुरुम का संग्रहण दिखा।

कॉलोनी के सडक भराव मे उपयोग

कॉलोनी

कॉलोनी मे सेकड़ो डम्पर मुरुम का संग्रहण कर मुरुम के ढेरो को पोकलेन मशीन एवं जेसीबी मशीन के माध्यम से कॉलोनी की सडको के भराव मे लेवल किया जा रहा है।मौका स्थल पर मुरम के संग्रहण को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि रात के अंधेरे में अवैध खनन के इस कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है और बड़ी मात्र में मुरुम यहाँ डाली जा रही है

रात के अँधेरे मे क्यों हो रहा खनन

सूत्रों की माने तो यहां पर ज्यादातर मुरूम परिवहन और खनन का कार्य रात्रि में किया जा रहा है खनन माफिया के द्वारा क्षेत्र में ज्यादातर निजी और सरकारी भूमि को निशाना बनाकर इस तरीके का उत्खनन करना यही दिखता है कि अवैध उत्खनन माफिया किसी की परवाह नहीं करते और सरकारी नियमों को ताक रखकर अपना कार्य कर रहे हैं।मुंदी नगर मे वर्तमान समय मे अदा दर्जन के आसपास नई कालोनीयों का निर्माण कार्य चल रहा है। और हर कॉलोनी निर्माण मे लाल मुरुम का उपयोग किया जा रहा जो बड़ा जाँच का विषय है कि ये खनन के व्यापार से जुड़े लोग किस मापदंड के हिसाब से शासन को खनन की रायल्टी का भुगतान करते है।

जिम्मेदार विभाग मौन क्यों?

रविवार को मीडियाकर्मी जब मौक़े पर पहुचे और खनन विभाग के अधिकारियो को फोन लगाया लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिफ नहीं समझा। खनन विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में ज्यादातर अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा है कहीं दिनदहाड़े चल रहा है तो कहीं रात्रि के अंधेरे में इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, जबकि दिन के उजाले में आराम से देखा जा सकता है, कि कॉलोनी में मुरम का भंडारण किस तरीके से किया जा रहा है।

ताज़ा अपडेट: बड़वाह नपा ने सी.सी. रोड़ के जॉइंट्स पर बिना डॉवेल बार लगाए बना दिया करोड़ों का कंक्रीट रोड़, मामले की शिकायत नगरीय प्रशासन और विकास विभाग इंदौर के कार्यपालन यंत्री को की गईं

आम जनता को जब यह दिख सकता है।तो फिर विभागीय अधिकारियों को क्यों नहीं दिखाई दे रहा है यह बात समझ से परे है लेकिन एक बात तो निश्चित है कि अवैध उत्खनन माफिया के जिम्मेदार विभाग के मौन होने से हौसले बुलंद है और क्षेत्र में ऐसे कार्य को अंजाम देना भी बड़ी जांच का विषय है अब देखना होगा की जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं।

इनका कहना है। आप हमें लोकेशन भेज दीजिए मैं खुद मामले में जानकारी लेता हूं।
श्री ऋषव गुप्ता
कलेक्टर खंडवा।