खरगोन: हादसे को न्योता दे रहे सड़क के अंदर खडे आड़े-तिरछे बिजली के खंभे, संबंधित विभाग आखिर कब जागेगा? - Dainik Dhruv Vani

खरगोन: हादसे को न्योता दे रहे सड़क के अंदर खडे आड़े-तिरछे बिजली के खंभे, संबंधित विभाग आखिर कब जागेगा?

खरगोन

आशीष गुप्ता खरगोन। सनावद रोड के जैतापुर क्षेत्र में मुख्य सड़क पर आड़े-तिरछे बिजली के खंभे हादसों को न्योता दे रहे हैं। ये खंभे असंतुलित स्थिति में खड़े हैं, जिनमें से कुछ सफेद लाइन से बाहर तो कुछ सड़क के बेहद करीब लगे हैं। कुछ खंभे तो बेकार पड़े हुए हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं हो रहा, लेकिन वे दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं।

रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं इस रास्ते से

सनावद रोड जिले की व्यस्ततम सड़कों में से एक है। यहां दिनभर छोटे-बड़े वाहन, बसें और भारी ट्रक गुजरते रहते हैं। सड़क किनारे लगे ये झुके और खराब स्थिति में पड़े बिजली के खंभे हर समय खतरे का संकेत देते हैं। कई बार तेज गति से आ रहे वाहन इन खंभों के कारण दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच जाते हैं।

स्थानीय लोग जताते आ रहे हैं चिंता, लेकिन प्रशासन मौन!

आसपास के स्थानीय निवासियों और रोजाना इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों में इन खंभों को लेकर गहरी चिंता बनी हुई है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इन्हें नहीं हटाया गया या व्यवस्थित नहीं किया गया, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन अब तक प्रशासन और बिजली विभाग ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

ताज़ा अपडेट: इंदौर हाईकोर्ट का फैसला: सड़क चौड़ीकरण के लिए संपत्ति का हिस्सा हटाने और उचित मुआवजे का आदेश

समाचार के माध्यम से अपील

स्थानीय लोगों की मांग है कि बिजली विभाग और प्रशासन जल्द से जल्द इन खंभों को व्यवस्थित करें या उन्हें हटाया जाए, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से पहले ही इस समस्या का समाधान निकाला जा सके। समाचार के माध्यम से प्रशासन से अपील की जाती है कि इस गंभीर मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।