पुनासा SDM द्वारा पंडित को थप्पड़ जड़ने का मामला, बर्खास्त करने के लिए CM के नाम दिया ज्ञापन, मौके पर उपस्थित पंडित गवाही देने को तैयार - Dainik Dhruv Vani

पुनासा SDM द्वारा पंडित को थप्पड़ जड़ने का मामला, बर्खास्त करने के लिए CM के नाम दिया ज्ञापन, मौके पर उपस्थित पंडित गवाही देने को तैयार

SDM

मंगल सिंह ठाकुर ओंकारेश्वर। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के समीप पिछली 13 फरवरी को पुनासा SDM शिवम प्रजापति द्वारा पंडित नरेंद्र रिछारिया को पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जनपद पंचायत पुनासा अध्यक्ष, श्रीजी मंदिर ओंकारेश्वर के ट्रस्टी राजा राव पुष्पेंद्र सिंह, पंडितों के अलग-अलग संगठनों के प्रमुख,

जयप्रकाश पुरोहित, नवल किशोर शर्मा, निलेश पुरोहित उमेश पचौरी, कपिल केरालकर, बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारत हिंदू महासभा जनपद पंचायत पुनासा अध्यक्ष एवं आदि के कार्यकर्ता और पंडित जोड़ गणपति ने हनुमान मंदिर पर सड़ दर्शन संत मंडल अध्यक्ष मंगलदास जी त्यागी के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया।

सभी ने अपने-अपने मत रखें और अंत में सभी की सहमति से पंडित नरेंद्र रिछारिया और विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन तैयार कर थाना मांधाता के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मंदिर में लिखा गया कि ओंकारेश्वर में 13 फरवरी 2025 को 2:37 पर ब्राह्मण नरेंद्र रिछारिया निवासी ओंकारेश्वर है।

SDM शिवम प्रजापति

जो प्रति-दिन अनुसार मंदिर से पूजन और जल चढ़ाकर घर वापस जा रहे थे। ज़ब वह रास्ते में एक दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे, उसी समय SDM शिवम प्रजापति वहां पर आए और चाय पीते हुए ब्राह्मण नरेंद्र रिछारिया से बोले कि तू यहां क्या कर रहा है? तेरा यहां क्या काम है? और दलाल जैसे अपमानित करने वाले शब्द कहते हुए गुस्से से बिना किसी कारण लगातार थप्पड़ मारने लगे।

उक्त घटना से ओंकारेश्वर में पूजन कर्मकांड इत्यादि करने वाले समस्त ब्राह्मण भयभीत हैं। ओंकारेश्वर तीर्थ क्षेत्र में ब्राह्मण के साथ मारपीट एवं अपमान-जनक शब्द का उपयोग करने से सर्व ब्राह्मण समाज में आक्रोश का माहौल है। हम मध्य प्रदेश शासन और जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि उक्त घटना का वीडियो फुटेज सार्वजनिक किया जाए, SDM साहब पर केस दर्ज किया जाए और उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाए।

मौके पर उपस्थित पंडित गवाही देने को तैयार

मारपीट की घटना के समय मौके पर उपस्थित पंडित अंशुल पाराशर ने कहा कि जब यह घटना हुई उस समय मौके पर उपस्थित एसडीएम साहब जैसे ही नरेंद्र को थप्पड़ मारा में डरकर मौके से भाग गया। यदि मैं वहां रुकता तो मुझे भी मार पड़ती।

ताज़ा अपडेट: सिंहस्थ 2028 की तैयारी: ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की सुविधाएं होंगी बेहतर, बैठक मे लिए गए कई अहम फैसले

इसी बीच पुनासा SDM द्वारा भी इस घटना का लगातार खंडन किया जा रहा है। पुनासा SDM शिवम प्रजापति ने पत्रकारों से चर्चा में कहा मेरे द्वारा किसी भी ब्राह्मण का अपमान नहीं किया है। मेरे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देश के तहत मंदिर में आने वाले श्रद्धालु की व्यवस्था में सख्ती की है जा रही है इस कारण ब्राह्मण आरोप लगा रहे हैं वह पूरी तरह निराधार है।