बड़वाह। शहर में खुले में मांस की बिक्री बदस्तूर जारी है, जो न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए खतरा है, बल्कि शासन के नियमों का भी खुला उल्लंघन है। नगर प्रशासन की अनदेखी के कारण जगह-जगह सड़क किनारे और खुले बाजारों में बिना किसी मानक के मांस बेचा जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों में रोष है।
स्वच्छता और स्वास्थ्य पर खतरा
नगर पालिका द्वारा पुराने मटन मार्केट पर नया स्लाटर हॉउस लाखों रूपये का बनवाया है इसकी दुकाने भी बिक चुकी है मगर बावजूद इसके अभी भी इन दुकानों में मांस विक्रय की दुकाने नही खुलवाई गईं है।
खुले में मांस बिकने से मक्खियां, कीटाणु और धूल-मिट्टी उसमें आसानी से मिल जाती है, जिससे खाद्य जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, बिना रेफ्रिजरेशन और स्वच्छ वातावरण के मांस की बिक्री से बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं, जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
शासन के नियमों की अनदेखी
शासन के नियमों के अनुसार, मांस विक्रेताओं को साफ-सुथरी जगह, उचित ढके हुए स्टॉल और हाइजीनिक उपायों के साथ बिक्री करनी चाहिए। साथ ही, नगर पालिका द्वारा लाइसेंस प्राप्त दुकानों को ही यह कार्य करने की अनुमति दी गई है। लेकिन बड़वाह में बिना अनुमति और खुले में मांस बिक्री के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिससे साफ है कि प्रशासन इस पर सख्ती नहीं बरत रहा है।
स्थानीय नागरिकों की मांग
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि खुले में मांस बिक्री से न केवल स्वच्छता प्रभावित हो रही है, बल्कि इससे दुर्गंध और गंदगी भी फैल रही है। कई वार्डों में सड़क किनारे ऐसे मांस विक्रेता दिखाई देते हैं, जिनके पास न तो लाइसेंस है और न ही साफ-सफाई की कोई व्यवस्था। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इन अवैध मांस विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और साफ-सुथरे मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
ताज़ा अपडेट: विदेशी नागरिक को गेस्ट हाउस में रुकवाया, जानकारी नही देने पर गेस्ट हाउस संचालक पर आपराधिक प्रकरण दर्ज