ओंकारेश्वर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए का मूवमेंट निरंतर बढ़ता जा रहा है। ओंकारेश्वर के पास ग्राम दुकिया और गुंजारी में 2 तेंदुए मुख्य सड़क पर देखे जाने का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो में 2 तेंदुए मुख्य सड़क पर धीरे-धीरे चलते हुए दिख रहे हैं।
इसी तरह ओंकारेश्वर नया बस स्टैंड के पास टंट्या मामा प्रतिमा के पास भी यहां के रहवासियों ने तेंदुआ देखा और उसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल की। मध्य प्रदेश पर्यटक परिषद होटल नर्मदा रिसोर्ट के रहवासी परिसर के पास कल रात 10:00 बजे वहां के कर्मचारी गणेश ने तेंदुए को जाते हुए देखा वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में भी तेंदुआ नजर आ रहा है।
ताज़ा अपडेट: 7 माह की पार्किंग शुल्क ठेके से नगर परिषद ओंकारेश्वर को 3 करोड़ 65 लाख 60 हजार रुपए की आय होगी
किसी दिन सुबह कर्मचारी दिनेश वर्मा ने भी यहां पर पर तेंदुआ देखा। इससे यहां के कर्मचारी भयभीत है सीसीटीवी फुटेज से वीडियो निकाल कर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए।