खरगोन। जिस गौशाला मार्ग पर पानी से भरे गड्ढे के कारण ई-रिक्शा पलट गया था। उस मार्ग के गड्ढे बुधवार तक नगर पालिका ने भर दिए है। उल्लेखनीय है की सोमवार देर शाम को एक ई रिक्शा सवारी ले जाते समय यहां पानी से भरे गड्ढे में पहिया आने से पलट गया था।
गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नही हुई। रिक्शा चालक का रहवासियों ने वीडियो भी बनाया जिसमें वह हाथ जोड़कर रोते हुए कह रहा है कि सब दूर शहर में गड्ढे हो गए है।मेरी गलती नही है। घटना के अगले दिन ही नगर पालिका में अध्यक्ष छाया जोशी ने अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमे शहर के गड्ढे जल्द भरने को लेकर कार्ययोजना बनाई गई।
खरगोन के अन्य क्षेत्रों में अब भी इंतजार!
जिस स्थान पर ई-रिक्शा पलटी खाया वहां के गड्ढे तो शीघ्र भर दिए गए है लेकिन शहर की कई कालोनियों की सड़कों की हालत इससे भी बत्तर बनी हुई है। उनमें बरसाना कालोनी मार्ग, मंगरूल रोड़, सनावद रोड़, खंडवा रोड़ सहित मुख्य बाजार शामिल है। इन मार्गों पर गड्ढों की मरम्मत के लिए आम जन अब भी इंतजार में है।