राज्यपाल का बड़वानी जिले में दौरा प्रस्तावित, मटली में आयोजित इंदल उत्सव की तैयारियां तेज

कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

ग्राम मटली में 23 से 25 दिसंबर तक होगा आयोजन

ध्रुव वाणी बड़वानी

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर जयति सिंह ने सोमवार को राजपुर तहसील के ग्राम मटली में इंदल उत्सव के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। संभवत राज्यपाल इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस को उत्सव में शामिल होंगे।


यह इंदल उत्सव इंदल मंदिर परिसर मटली में जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी भोपाल द्वारा 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय इस सांस्कृतिक समारोह में विभिन्न लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें 23 दिसंबर को गेड़ी नृत्य, पण्डवानी गायन,मोनिया नृत्य माटीयारों रास नृत्य एवं सोंगी मुखोटा नृत्य शामिल हैं।

24 दिसंबर को निमाड़ी गम्मत ,भवई एवं चकरी नृत्य ,डांडिया रास एवं राठवा जनजातीय नृत्य जैसे आयोजन होंगे, जबकि समापन दिवस, 25 दिसंबर को महाकाल नृत्य, हरबोला गायन, कालबेलिया नृत्य ,बधाई नृत्य गुमुदबाजा नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा।