दैनिक ध्रुव वाणी बड़वानी। शहर के झंडा चौक क्षेत्र में सीवरेज लाइन डालने का कार्य जारी है। बीते दो दिनों से यहां पाइप लाइन टूटने को लेकर हंगामा हो रहा है। वहीं मंगलवार सुबह कलेक्टर जयति सिंह ने MPUDC पदाधिकारी और निर्माण कंपनी के जिम्मेदारों के साथ मौका मुआयना किया।
इसके बाद कलेक्टर सिंह ने निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की वर्तमान प्रगति का अवलोकन लिया और संबंधित अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
दरअसल मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी (एमपीयूडीसी) द्वारा शहर में सीवरेज लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। वर्तमान से नगरीय क्षेत्र में तुलसीदास मार्ग एवं झंडा चौक में किए जा रहे सीवरेज परियोजना के कार्य कर रहे हैं। मंगलवार कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ उक्त कार्य का निरीक्षण किया।
कलेक्टर जयति सिंह ने निर्माण कंपनी को निर्देशित किया कि कार्यक्षमता बढ़ाकर गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ मिल सके।
