प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान चैकिंग के नाम पर छात्रा के कपड़े उतरवाने का आरोप… सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल का मामला

🔴 परिजनों व अभाविप सदस्यों ने जताया विरोध 

🔵 शहर की सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल का मामला

ध्रुव वाणी न्यूज बड़वानी

बोर्ड परीक्षाओं के पूर्व चल रही प्री बोर्ड परीक्षा में प्रवेश के पूर्व खेल शिक्षिका द्वारा चेकिंग के नाम पर छात्रा के कपड़े उतरवाने का मामला शहर में बुधवार को सामने आया। जब छात्रा परीक्षा देकर घर पहुंची और परिजनों को यह बात बताई, तो परिजनों और अभाविप के सदस्यों ने संबंधित स्कूल में जमकर हंगामा किया। यह मामला शहर के बाईपास स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल का हैं।

इस दौरान छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध जमकर विरोध दर्ज कराया। स्कूल में रखे गमले-पौधे फेंक किए और काफी देर बहसबाजी हुई।
सूचना पर शहर पुलिस के महिला-पुरुष जवान भी मौके पर पहुंचे। हालांकि इस मामले में प्रबंधन द्वारा संबंधित खेल शिक्षिका को हटाने की बात कही। वहीं इस मामले को लेकर संबंधित छात्रा के परिजन शहर कोतवाली में एफआईआर के लिए पहुंंचे और शिकायती आवेदन सौंपा।

अभाविप के राहुल भंडोले ने बताया कि शहर की सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान चेकिंग के नाम पर छात्रा के कपड़े उतारने का मामला सामने आया था। मौके पर पहुंच कर स्कूल प्रबंधन के समक्ष विरोध दर्ज कराया। साथ ही चेताया कि भविष्य में ऐसी हरक़त नहीं होना चाहिए।

जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर टीआई दिनेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि बायपास स्थित एक स्कूल में प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षिका द्वारा छात्रा के कपड़े उतारने की शिकायत आई है। मामले को जांच में लिया है।

स्कूल प्रबंधन ने यह कहा….👇👇👇