मौजूद लोगों ने किया आग बुझाने का प्रयास, जलकर खाक हो गई बाइक
ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग क्षेत्र की घटना
ध्रुव वाणी बड़वानी
ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। एक युवक की बाइक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते बाइक आग की लपओं में समा गई। इससे बाइक जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि युवक ने बाइक से कूदकर जान बचाई। बावजूद युवक का पेंट जलने से पैर झुलस गया।

जानकारी के अनुसार पनवाड़ा निवासी गणेश वास्कले अपने रिश्तेदारों के यहां बडग़ांव-बड़वानी से तलवाड़ा बुजुर्ग लौट रहा था। तभी तलवाड़ा-बालकुआ रोड पर चलती बाइक में अचानक इंजिन से धुआं उठने लगा। युवक कुछ समझ पाता, इससे पहले ही बाइक में आग की लपटे उठने लगी।

बाइक सवार गणेश वास्कले ने बाइक से कूदकर जान बचाई। हालांकि उनका पैर ओर पेंट झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक में लगी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में बाइक जलकर खाक हो गई। गणेश के अनुसार वे मजदूरी काम करते हैं और गत वर्ष ही बाइक खरीदी थी। बाइक में आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया।
