सिंगल यूज पॉलीथीन के विरूद्ध एक्शन में नपा अमला, झंडा चौक स्थित अग्रवाल ट्रेडर्स से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त

नपा अमले ने बाजार में चलाया प्रतिबंधित पॉलीथीन जांच अभियान

10 दुकानों पर जांच की, 6 दुकानों से अमानक पॉलीथीन मिलने पर 500-500 रुपए चालान वसूला

दुकानदारों को चेताया भविष्य में इसका विक्रय, उपयोग नहीं करें

ध्रुव वाणी बड़वानी

अमानक सिंगल यूज पॉलीथीन का उपयोग रोकने के लिए नगर पालिका अमला एक्शन मोड पर दुकानों पर जांच कर रहा है। इस दौरान नगर पालिका अमले ने मंगलवार शाम शहर में भ्रमण के दौरान अमानक पॉलीथीन के विरूद्ध कार्रवाई की। इस दौरान विभिन्न दुकानों पर जांच कार्रवाई की। झंडा चौक स्थित अग्रवाल ट्रेडर्स पर अवैध पॉलीथीन का उपयोग के साथ बड़ी मात्रा में स्टॉक जब्त किया गया। जिसे थोक विक्रय के लिए रखा गया था।

नपा के स्वच्छता नोडल अधिकारी बलदेव सिंह ठाकुर ने बताया कि अग्रवाल ट्रेडर्स से बड़ी मात्रा में अमानक पॉलीथीन जब्त की है। दुकानदार का चालान बनाकर भविष्य में इसका उपयोग, विक्रय नहीं करने की चेतावनी दी है। वहीं शहर में अलग-अलग स्थानों पर 10 दुकानों पर जांच की। इस दौरान 6 दुकानों पर अमानक पॉलीथीन मिलने पर 500-500 रुपए का चालान वसूला।

सीएमओ सोनाली शर्मा ने बताया कि स्वच्छ अभियान के तहत सिंगल यूज पॉलीथीन प्रतिबंधित है। नगर पालिका व्यापारियों, आमजन से इसका उपयोग नहीं करने का आह्वान कर रहे है। इसकी जांच के लिए नगर पालिका ने टीम गठित की है। अमानक पॉलीथीन पर्यावरण के लिए हानिकारक है। कलेक्टर जयति सिंह के निर्देशन में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।