✍️ ध्रुव वाणी न्यूज बड़वानी
जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने अंजड़ थाने पर आवेदन सौंपकर बाल मजदूरी और अवैध संचालित शराब दुकानों पर रोक लगाने की मांग की है।

जयस कार्यकर्ताओं ने आवेदन में बताया कि नाबालिग बच्चों को पिकअप वाहनों में भरकर मजदुरी करवाने ले जाया जाता है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही नगर में अवैध रूप से संचालित शराब दुकानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की भी मांग की गई। ज्ञापन अवसर पर जयस नगर अध्यक्ष विरेंद्र तोमर, विनोद पंचोली, कमल मालवीया, भीमा, जगदीश बड़ोले, सुरज अलावे, जितेन्द्र आदि मौजूद थे।
