🔷 शहर के झंडा चौक में सीवरेज कार्य के दौरान तोड़ी गई पाइप लाइन रविवार सुबह तक नहीं जोड़ी गई
🔷 क्षेत्र के लोगों को हो रही पानी की समस्या
🔷 सीवरेज कंपनी ने तुरन्त शुरू करवाया काम
ध्रुव वाणी न्यूज बड़वानी
शहर के झंडा चौक क्षेत्र में किए जा रहे सीवरेज लाइन डालने के कार्य के दौरान पांच दिन पूर्व टूटी पेयजल की लाइन अब तक नहीं जोड़ी गई। इसको लेकर नपा नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव सहित कांग्रेसी पार्षदों और रहवासियों ने जमकर विरोध जताया।
नपा नेता प्रतिपक्ष ने हाथ में ईंट उठाकर विरोध जताते हुए काम बंद करवाया और कंपनी के जिम्मेदारों को मौके पर बुलाया। इसके बाद तीन घंटे में पाइप लाइन जोड़ने का समय दिया। इस दौरान आधे घंटे तक हंगामा चला गया।
दरअसल सीवरेज कार्य के दौरान झंडा चौक में कार्य के दौरान पेयजल सप्लाई का मुख्य पाइप गुरुवार को तोड़ दिया गया था।
15 फीट लंबा पाइप टूटने से झंडा चौक से सटे तुलसीदास मार्ग, निमपुरा, रानीपुरा महालक्ष्मी मंदिर, राजेंद्र मार्ग के सैकड़ों घरों में रविवार को पांचवें दिन नल सूखे रहे। इससे लोगों को पेयजल के साथ निस्तार कार्य के लिए पानी की दिक्कत बढ़ गई है।
मौके पर मौजूद सीवरेज निर्माण कंपनी के मैनेजर दीपेंदर सिंह ने दोपहर तक टूटी पाइप लाइन जोड़ने का आश्वाशन दिया और काम शुरू करवाया।
नपा नेता प्रतिपक्ष ने ये कहा 👇 👇 👇
रहवासियों ने कहा कि सीवरेज कार्य कर रही कंपनी ने नगर पालिका से समन्वय कर ही रोड को खोदना चाहिए था, ताकि पेयजल लाइन टूटने से बचाई जा सकती थी। अब लाइन तोडऩे के बाद निर्माण कंपनी द्वारा पाइप जोडऩे में कोताही बरती जा रही है। इससे लोगों को पानी की दिक्कत आने लगी है। जो लाइन टूटी है, उसमें मिट्टी कचरा जमा हो गया है, उसकी सफाई कर लाइन जोड़ने का काम करना चाहिए, अन्यथा गंदा पानी नलों में आएगा।
सीवरेज कंपनी के मैनेजर ने यह कहा 👇👇👇
