चिंगारी App में अपना टैलेंट दिखाकर जीते एक करोड़ रुपये का ईनाम

भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद भारतीय शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी को काफी फायदा हुआ। हर घंटे इस एप को लाखों लोग डाउनलोड करने लगे और मिलियन में वीडियोज देखे जाने लगे।

[adsforwp id=”15966″]

चिंगारी एप को अभी तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। अब कंपनी ने अपना पहला डिजिटल टैलेंट हंट शो पेश किया है जिसे चिंगारी स्टार्स: टैलेंट का महासंग्राम नाम दिया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में

चिंगारी स्टार्स: टैलेंट का महासंग्राम के तहत बेस्ट कंटेंट क्रिएटर को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया गया है, वहीं देश के प्रत्येक राज्य के बेस्ट कंटेंट क्रिएटर को पांच लाख रुपये मिलेंगे। इस शो की घोषणा करते हुए चिंगारी एप के को-फाउंडर सुमित घोष ने कहा कि इस शो का मकसद देसी टैलेंस को एक मुकाम देना है।

यह शो राज्य और राष्ट्रीय दो स्तर पर होगा। इस शो के तहत यूजर्स डांस, सिंगिंग, एक्टिंग, मिमिक्री, कॉमेडी और इनोवेशन कैटेगरी में अपने वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इस कॉन्टेस्ट में देश का कोई भी नागरिक हिस्सा ले सकता है।

[adsforwp id=”15966″]

कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 15-60 सेकेंड का वीडियो अपलोड करना होगा। इसके बाद उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से उन्हें शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। खास बात है कि एप में ही इसके लिए लाइव वोटिंग होगी।

चिंगारी स्टार्स: टैलेंट का महासंग्राम में कैसा हिस्सा लें

अपने फोन में चिंगारी एप को डाउनलोड करें। इसके बाद अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करें। अब 15-30 सेकेंड का अपना कोई भी वीडियो अपलोड करें। इसके बाद वीडियो को दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी एप डाउनलोड करने को कहें। इसके बाद वोटिंग के लिए अपने दोस्त वीडियो पर चिंगारी (लाइक) के लिए कहें।

[adsforwp id=”15966″]

इसके बाद वोटिंग के आधार पर हर राज्य से 10 प्रतिभागी को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा जिन्हें 5-5 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। इन 10 प्रतिभागियों में से एक का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए होगा जिसे एक करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। इस शो के बारे में अधिक जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट https://chingari.io/star से ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर IISC की आशंका, 2021 मार्च तक 6 करोड़ लोग हो सकते हैं संक्रमित