Women Police Station: प्रदेश के महिला थानों को मिली बड़ी जिम्मेदारी,आधि सूचना जारी

Women

दिनेश पाटनी (डेस्क खबर)। खरगोन सहित प्रदेश के 42 जिले के महिला थानों (Women Police Station) को नई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब इन सभी महिला थानों के पुलिसकर्मी महिला (Women) संबंधी अपराधों की जांच के अलावा मानव तस्करों पर भी लगाम कस सकेंगे।

मानव तस्करों को भी पकड़ने की जिम्मेदारी अब इन महिला थानों को दी गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है ।

दरअसल, मध्य प्रदेश में कुल 42 महिला थाने है। अब तक पुलिस थाने में अन्य प्रकरणों के साथ मानव तस्करी के प्रकरण दर्ज किए जाते है, लेकिन काउंसिलिंग आदि का जिम्मा महिला थानों पर भी होता है, ऐसे में अब इन थानों में मानव तस्करी से संबंधित कार्रवाई की जा सकेगी ।

WHO ने चेताया, कहा- डेल्टा वैरिएंट सबसे ज्यादा संक्रामक; 85 देशों में फैल चुका हैं यह स्वरूप

अब इसे केंद्रीयकृत कर दिया गया है, राजपत्र में इस व्यवस्था को लेकर प्रकाशन किया जा चुका है।सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब महिला थाने मानव तस्करी रोधी इकाई के रूप में भी कार्य करेंगे।

Facebook पर फर्जी अकाउंट बनाकर पूर्व पत्नी को करता था परेशान, हुई 12 साल की जेल

Kitchen Tips : खत्म हुए अचार का बचा तेल फेके नही, इस तरह करे उपयोग

Indore News: दोस्त को फोन कर बताया,मैं सुइसाइड कर रहा हूं और खाई में लगा दी छलांग