
महिला एसआई (Woman Si) की जहर खाने के बाद मौत। 35 वर्षीय महिला एसआई शादी नहीं होने की वजह से थी परेशान। महिला ने सुसाइड नोट में लिखा, अपनी मर्ज़ी से कर रही हूं आत्महत्या। रतलाम के स्टेशन रोड थाने में थी पदस्थ
रतलाम
Woman SI Commits Suicide : मध्य प्रदेश के रतलाम में एक महिला सब इंस्पेक्टर ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी। रतलाम के स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। शुरुआती जानकारी के मुताबिक महिला एसआई (Woman Si) शादी नहीं होने से परेशान थी।
मृतक महिला एसआई (Woman Si) कविता सोलंकी रतलाम के स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ थी। वे कुछ दिनों से छुट्टियों पर थी। बुधवार को उन्हें ड्यूटी वापस ज्वॉइन करनी थी। वो थाने पर नहीं पहुंची।
इसी बीच उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी मिली तो इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
35 वर्षीय महिला एसआई के शव का गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्मार्टम करवाया गया। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। इससे पहले जिला अस्पताल में ही पुलिस विभाग ने मृत एसआई को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रतलाम के एसपी गौरव तिवारी भी मौजूद थे।
एमपी में दुर्लभ बच्ची का जन्म, उल्टे हैं दोनों पैर, माता-पिता अस्पताल में छोड़कर भागे
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि मृतक महिला एसआई ने सल्फास खाया था। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे मृतक एसआई ने लिखा था कि वह अपनी मर्ज़ी से जहर खा रही है।
अपनी शादी नहीं होने के कारण वह परेशान थी और इसीलिए जहर खाया। एसपी ने कहा कि पहली नजर में आत्महत्या का मामला लगता है। यदि कोई अलग जानकारी सामने मिली तो पुलिस उसकी जांच कर कार्रवाई करेगी।
दहेज-के-लिए-घर-से-निकाला, बेटी पैदा हुई तो जलाने की धमकी देने लगे, थाने पहुंची पीड़िता