एसबीआई खाता धारक चुनिंदा एसबीआई एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के भी नकदी निकाल सकता है।
Withdraw Money without ATM: तेजी से बदलती तकनीक ने बैंकिंग को बेहद आसान बना दिया है। एक समय हमें हर छोटे बड़े काम के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे। समय बदला और हमें एटीएम मिल गया। जहां हम पैसे निकालने के अलावा जमा करने के साथ ही साथ बहुत से दूसरे काम भी कर सकते थे।
फिर आई मोबाइल बैंकिंग की बारी जिसने पूरे बैंक को ही मोबाइल में समा दिया। लेकिन हम चाहें जितने आधुनिक हो जाएं और पेमेंट के लिए यूपीआई सहित मोबाइल बैंकिंग की सुविधा हमें भले ही मिले, लेकिन कैश फिर भी जरूरी होता है।
कई बार हमें कैश की जरूरत होती है लेकिन हमारे पास एटीएम कार्ड नहीं होता। लेकिन अब देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के ग्राहकों के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारतीय स्टेट बैंक अपने खाताधारकों को बिना डेबिट कार्ड भी एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान कर रहा है। एसबीआई खाता धारक चुनिंदा एसबीआई एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के भी नकदी निकाल सकता है। हालांकि इसके लिए उनके पास अपने स्मार्टफ़ोन या एंड्रॉइड फोन में एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड होना जरूरी है।
IRCTC ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, टिकट बुकिंग पर कैशबेक के साथ मिलेंगे ये फायदे
बिना कार्ड कैसे निकाले एटीएम से पैसा (How To Withdraw Money without ATM)
- एसबीआई खाता धारक अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके एसबीआई नेटबैंकिंग का उपयोग करके योनो ऐप में लॉग इन कर सकता है।
- इसके बाद एसबीआई खाता धारक एक 6.अंकीय एमपिन सेट कर सकता है। जिसका उपयोग भविष्य में आसान लॉग.इन के लिए किया जा सकता है।
- एसबीआई योनो ऐप में लॉग इन करने के बाद, एसबीआई खाता धारक को योनो कैश पर क्लिक करना होगा।
- फिर एटीएम सेक्शन में जाएं और उस राशि को दर्ज करें जिसे आप एटीएम से निकालना चाहते हैं।
- एसबीआई योनो ऐप का उपयोग करके नकदी निकालने की अधिकतम सीमा 10,000 रुपये है।
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपको योनो एप ट्रांजेक्शन नंबर भेजा जाएगा।
- एसबीआई खाता धारक को इसके बाद एसबीआई के किसी भी योनो कैश पॉइंट्स में इस नंबर और पिन सेट का उपयोग करना होगा।
- आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया एसबीआई योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर चार घंटे के लिए वैध होगा।
- एसबीआई एटीएम में, एसबीआई खाताधारक को एटीएम के पहले पेज पर और फिर योनो कैश में विकल्प कार्ड.लेस ट्रांजेक्शन का उपयोग करना होगा और विवरण दर्ज करना होगा।
- योनो ऐप एसबीआई खाताधारकों के लिए निकटतम योनो कैश पॉइंट्स का पता लगाने का विकल्प भी देता है।
ICICI Lombard करेगी Bharti AXA जनरल इंश्योरेंस का अधिग्रहण, तीसरी बड़ी बीमा कंपनी