अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक दिल दहला देने वाला मामाला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पत्नी (Wife) के साथ मिलकर अपनी साली को बेरहमी से मार डाला क्राइम ब्रांच ने आरोपी पति-पत्नी को पकड़ लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
साली को जिंदा ही नहर में फेंक दिया
द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी हितेंद्र पटेल ने अपनी पत्नी पुनीता के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात (crime) को अंजाम दिया. दोनों ने पहले पीड़िता कोमल को बेहोश कर दिया. फिर उसके मुंह पर मच्छरों को मारने वाली दवा छिड़क दी. इसके बाद रस्सी से उसके हाथ-पैर बांधकर नर्मदा नहर में फेंक दिया.
नहर के किनारे मिली डेडबॉडी
बता दें कि पुलिस की टीम बीते करीब 9 महीने से इस केस की जांच कर रही है. जनवरी, 2021 में कोमल की डेडबॉडी काफी बुरी हालत में नर्मदा नहर के किनारे पाई गई थी. जांच के बाद कोमल की पहचान हो पाई.
साली को लेकर भाग गया था शख्स
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साल 2019 में वो अपनी पत्नी (Wife) को छोड़कर अपनी साली के साथ भाग गया था. 6 महीने बाद लौटकर उसने अपनी पत्नी को फिर से मना लिया. इस दौरान पत्नी और साली दोनों के साथ उसके संबंध रहे. उसने अपनी पत्नी से वादा किया कि वो दो घर ले लेगा, जिसमें वो दोनों अलग-अलग रह सकती हैं.
मूंछों वाली वो राजकुमारी, जिसके प्यार में 13 नौजवानों ने कर ली थी खुदकुशी
लेकिन ज्यादा दिन तक कोमल और आरोपी की नहीं बनी. फिर आरोपी ने कोमल को जान से मारने का प्लान बनाया. इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपनी पत्नी की मदद भी ली और कोमल को जिंदा ही नर्मदा नहीं में फेंक दिया.
सगी बहनों को प्यार करने की मिली एक जैसी सजा,दोनों के बॉयफ्रेंड ने रची हत्या की साजिश