बाइक की जगह वाइफ को पहना दी माला, शख्स की सादगी सबको इमोशनल कर देगी

बाइकबाइक:- सोशल मीडिया पर कई तरह के बहुत ही सारे वीडियो वायरल आये दिन होते रहते हैं. अगर कोई वीडियो लोगों को हंसाता है तो लोग किसी को देखकर इमोशनल हो जाते हैं. एक ऐसी बात आजकल सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिस पर लोगों का दिल टूट गया है।

वीडियो एक पति-पत्नी का है जिसमें उनकी मासूमियत लोगों के दिलों में बस गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल टीवीएस शक्ति टू व्हीलर खरीदने के लिए शोरूम में आया है. पहनने के लिए माला देता है। यह बात व्यक्ति को समझ नहीं आती और वह मोपेड की जगह अपनी पत्नी को यह माला पहनाने लगता है।

यह भी पढ़े: जेल से जीता है पार्षद का चुनाव, इंदौर में कांग्रेस नेता का जमानत मिलने पर दूध से हुआ अभिषेक

इसके बाद शोरूम का कहना है कि इन्हें पहनना नहीं है। बाइक पहननी है। तभी वह व्यक्ति जाकर बाइक पर माल्यार्पण करता है। कपल बाइक खरीदते वक्त अपनी खुशी छुपा नहीं पा रहा था। वीडियो की लोकेशन के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है,

लेकिन शोरूम में खड़े लोग मराठी भाषा बोल रहे हैं, ऐसे में माना जा सकता है कि वीडियो महाराष्ट्र का है। जैसे ही व्यक्ति माला पहनाता है, शोरूम प्रबंधक मराठी भाषा में बाइक पर माला चढ़ाने के लिए कहता है, उन्हें (महिला) नहीं। तभी शोरूम में खड़े सभी लोग हंसने लगते हैं। इंसान की इस सादगी और कपल की मासूमियत पर लोगों का दिल उतर गया है।

देखे वीडियो: 

यह भी पढ़े: 1 स‍ितंबर से Toll Tax हुआ महंगा! कार वालों को फिर लगा झटका, महंगा होगा सफर

इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बना 68 वर्ष पुराना मोरटक्का नर्मदा पुल के पिल्लर में आई दरार, NHAI टीम करेगी जांच

तहलका मचाने आ गया Nokia का 6 हजार रुपये से सस्ता Mobile! फोन में छुपे हैं इयरफोन्स, जानिए फीचर्स