Viral Video: जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- हां कमलनाथ जी, मैं कुत्ता हूं

मुंगावली: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. नेताओं के बीच बयान-बाजी का दौर जारी है. इस बीच शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,

कि ‘हां कमलनाथ जी, मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है. ‘एक सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा, “कमलनाथ जी यहां आते हैं? अशोक नगर में आए और कहा कि मैं कुत्ता हूं.

हां, कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं. मेरा मालिक मेरी जनता है. हां, कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं, क्योंकि कुत्ता अपने मालिक, अपने दाता की रक्षा करता है. हां, कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक को उंगली दिखाए,

और मालिक के साथ भ्रष्टाचार और विनाशकारी नीति दिखाए तो कुत्ता काटेगा उस व्यक्ति को. हां, मैं कुत्ता हूं. मुझे गर्व है कि मैं अपनी जनता का कुत्ता हूं.बता दें कि सिंधिया लगातार कांग्रेस और कमलनाथ पर हमलावर हैं.

इसके अलावा अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “उपचुनाव की लड़ाई सत्ता की नहीं बल्कि ग्वालियर चंबल संभाग के मान सम्मान और स्वाभिमान की है. सब्र जब बगावत पर आएगा तो, हर सितम का जवाब मांगेगा.पानी है तो कोई बात नहीं, अगर खून है,

तो हिसाब मांगेगा. 15 महीनों की कांग्रेस सरकार में ग्वालियर चंबल संभाग के साथ हुए अन्याय, अत्याचार और वादाखिलाफी का जवाब अब यहां की स्वाभिमानी जनता कांग्रेस से मांग रही है.” गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को वोटिंग होनी है.

उपचुनाव: डबरा बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर, चुनाव आयोग ने गिराई गाज

Source link