ग्वालियर. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भले ही कांग्रेस छोड़ दी हो और बहुत से कट्टर सिंधिया समर्थक अभी भी कांग्रेस में ही हो लेकिन सिंधिया के साथ नहीं जाने वाले कांग्रेसियों के दिलो दिमाग में अभी भी सिंधिया ही बसते हैं।
[adsforwp id=”15966″]
इसका एक ताजा उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला जिसमें कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं ग्वालियर विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे वरिष्ठ नेता की रैली में सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगे। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कलंक बताने वाले कथित बयान के बाद अब ग्वालियर में कांग्रेस की रैली में सिंधिया जिंदाबाद के नारे लग गए।
दरअसल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ ग्वालियर विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। इसलिए वे क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ किला गेट से कोटेश्वर मंदिर तक सड़क और बिजली की समस्या को लेकर रैली निकाली।
[adsforwp id=”15966″]
जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रैली में चल रहे अशोक शर्मा समर्थक कांग्रेस जिंदाबाद, कमलनाथ जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, इसी दौरान एक कार्यकर्ता ने जैसे ही कमलनाथ के बाद सिंधिया का नाम लिया दूसरे कार्यकर्ताओं ने तत्काल जिंदाबाद का नारा लगा दिया।
इतने में गलती का अहसास होते ही अगले पल सिंधिया मुर्दाबाद के नारे लगाए। गौरतलब है कि कभी अशोक शर्मा भी कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की तरह ही सिंधिया के कट्टर समर्थक थे लेकिन सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने का बाद वे उनके साथ नहीं गए,
[adsforwp id=”15966″]
और खुद को कांग्रेस का सच्चा सिपाही कहते हुए कांग्रेस की विचारधारा के साथ ही रहने वाला बताया। लेकिन अब अशोक शर्मा की रैली में ही सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
यह भी पढ़ें: RJ: सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए, अन्य दो मंत्री भी किये बाहर