एक्टर चिरंजीवी सरजा ने महज 39 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. दो साल पहले ही उन्होंने गर्लफ्रेंड से शादी रचाई थी और उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं.
कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा ने महज 39 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने की वज़ह से हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को चिरंजीवी को सीने में दर्द महसूस हुआ.
इसके अलावा उन्होंने सांस लेने में भी तकलीफ थी. 7 जून यानी रविवार को चिरंजीवी को दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें बेंगलुरू के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस हॉस्पिटल में ही एक्टर ने अपनी आखिरी सांस ली.
उनके निधन से परिवार समेत फिल्म इंडस्ट्री काफी सदमे में है, लेकिन उनी पत्नी के ये दुख दोहरा सदमा है. दरअसल, चिरंजीवी सरजा की पत्नी मेघना राज प्रेग्नेंट है और जल्द ही मां बनने वाली हैं.
दिल्ली: अस्पतालो के घटिया रवैये से 8 माह गर्भवती की मौत, झकझोर देगी कहानी
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मेघना और चिरंजीवी कुछ वक्त ये खुशी अपने फैंश के साथ शेयर करने वाले थे. हालांकि इंडस्ट्री के कुछ खास लोगों को प्रेग्नेंसी के बारे में पता है.