PM Narendra Modi Speech at UNESC Highlights: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद/यूएनएससी की अस्थाई सदस्यता प्राप्त होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन है. इससे पहले जनवरी 2016 में पीएम मोदी ने ईसीओएसओसी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर मुख्य भाषण दिया था.
[adsforwp id=”15966″]
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज डिजिटल माध्यम से संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (UNESC) के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित किया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अस्थाई सदस्यता प्राप्त होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन है.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में हमने 150 से अधिक देशों में चिकित्सा और अन्य तरीकों से सहायता पहुंचाई है. हमने सहयोग का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई को हमने जनआंदोलन बनाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ आज की दुनिया में इसकी भूमिका और महत्ता के आकलन का अवसर है. महामारी ने सभी देशों के धैर्य की कठिन परीक्षा ली.
40 करोड़ लोगों को डायरेक्ट लाभ पहुंचाया गया: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. देश में महिलाओं को सशक्त बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. पिछले 6 सालों में डायरेक्ट बिनिफिशियर प्रोग्राम के तहत 40 करोड़ बैंक खातों में पैसे डालकर लोगों को सीधा लाभ पहुंचाया गया.
[adsforwp id=”15966″]
उन्होंने कहा कि हम एजेंडा 2030 पर तेजी से काम कर रहे हैं. शुरूआत से ही हमारा उद्देश्य रहा है, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास. इसके साथ ही हम विकासशील देशों की मदद भी कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई गई खाद्य सुरक्षा योजना से 830 मिलियन नागरिकों को लाभ मिला. पीएम आवास योजना के जरिए 2022 तक देश के हर नागरिक के पास अपना घर होगा. उस समय देश 75वां आजादी का वर्षगांठ मना रहा होगा.
देश में सार्क कोविड इमरजेंसी फंड बनाया गया: PM
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए घर बनाए. गरीबों के इलाज के लिए हमने आयुष्मान योजना चलाई. पांच साल में हमने 38 मिलियन कार्बन का उत्सर्जन कम किया. भारत में हमने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन का अभियान बहुत बड़े स्तर पर चलाया.
[adsforwp id=”15966″]
सभी प्राकृतिक आपदाओं से हम लड़े. देश में सार्क कोविड इमरजेंसी फंड बनाया गया. हमने आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया. अर्थव्यवस्था को वापस ट्रैक पर लाने के लिए बहुत बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया गया.
क्या है संयुक्त राष्ट्र?
संयुक्त राष्ट्र ( United Nations) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है. इस अंतरराष्ट्रीय संगठन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय कानून को सुविधाजनक बनाने के सहयोग, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, मानव अधिकार और वैश्विक स्तर पर शांति कायम रखना है. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर, 1945 में हुई थी. इस दिन संयुक्त राष्ट्र अधिकार पत्र पर 50 देशों ने हस्ताक्षर किए थे.
क्यों हुई थी संयुक्त राष्ट्र की स्थापना
संयुक्त राष्ट्र की स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध के बाद हुई थी. दरअसल, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद वैश्विक स्तर पर काफी अशांति फैल गई थी. सभी देश एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे थे. इसके बाद युद्ध जीतने वाले देशों ने एक ऐसा संगठन बनाने का प्रस्ताव रखा जो वैश्विक स्तर पर शांति बनाए रखे,
[adsforwp id=”15966″]
और संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की गई. 24 अक्टूबर 1945 में 50 देशों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर किए और विश्व स्तर पर शांति बनाए रखने का वादा किया. न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय है और इसके जिनेवा, वियना और नैरोबी में क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं. इसकी आधिकारिक भाषाएं अरबी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंच, रूसी और स्पेनिश हैं.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कांग्रेस का एक और विकेट गिरा, विधायक सुमित्रा देवी ने दिया इस्तीफा