ज्योतिरादित्य सिंधिया के लंच और डिनर पॉलिटिक्स के क्या हैं मायने, समझिए

Jyotiraditya scindia

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के भोपाल दौरे को लेकर सियासी अटकलें तेज.क्या सिंधिया अपने वफादारों की नियुक्ति कराने आए थे भोपाल?भोपाल दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लंच और डिनर पॉलिटिक्स कीसंघ मुख्यालय जाकर भी सिंधिया ने नेताओं से मुलाकात की

भोपाल
बुधवार को बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भोपाल के दौरे पर थे। भोपाल दौरे के दौरान सिंधिया पूरे दिन व्यस्त रहे हैं। नेताओं के संग मेल-मिलाप के साथ ही उन्होंने लंच और डिनर पॉलिटिक्स भी की है। इसके साथ ही संघ दफ्तर में हाजिरी भी लगाई है। सिंधिया भले ही इन सारी चीजों को एक सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं और कह रहे हैं कि जनसेवक को पद की कोई चाहत नहीं है।

सियासी गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ये सब कुछ अपने वफादारों को सेट करने के लिए कर रहे हैं। कांग्रेस छोड़कर आए सिंधिया के कई वफादारों को उपचुनाव में हार मिली थी। विधायकी जाने के साथ ही दो की मंत्री पद की कुर्सी भी चली गई थी। छह महीने से ये लोग जिम्मेदारी के इंतजार में बैठे हैं।

हर महीने 4,111 रुपये देकर लाए सबसे सस्ती, सुरक्षित सेडान कार,बेहतर स्पेस,शानदार माइलेज

बीजेपी की कार्यसमिति में इनके वफादारों को जगह दी गई है। सूत्र बताते हैं कि इन चार लोगों को निगम और मंडलों में जगह मिल जाए। एमपी में जल्द ही निगम, मंडल और बोर्डों में नियुक्ति होने वाली है। चर्चा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान अपने वफादारों की नियुक्ति को लेकर चर्चा की है।

इनमें खास तौर पर पूर्व मंत्री इमरती देवी, गिर्राज दंडोतिया, मुन्नालाल गोयल और जसवंत जाटव समेत कई नाम हैं।

बीजेपी में जारी है बंद कमरों में मुलाकातों दौर, अब नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे प्रभात झा

संघ दफ्तर में भी लगाई हाजिरी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसे जब नेताओं के घर जा रहे थे तो उनके साथ समर्थक भी चल रहे थे। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल स्थित संघ दफ्तर में पहुंचे तो वह अकेले थे। समीधा में उन्होंने पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी और सर कार्यवाह मनमोहन वैध से मिले हैं।

साथ ही एमपी-सीजी के संघ नेता दीपक विस्पुते भी समीधा में मौजूद थे। हालांकि सिंधिया कहते रहे हैं कि इन मुलाकातों को पारिवारिक समझें, यह कुटनितिक नहीं है।

लंच और डिनर पॉलिटिक्स
दरअसल, भोपाल पहुंचने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर पहुंचे। उनके साथ बातचीत के बाद उन्होंने लंच किया। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास पर मिलने पहुंच गए।

सीएम शिवराज मिलने के बाद देर शाम मंत्री भूपेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे। रात में कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव के घर पहुंचे और वहां डिनर किया।

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर में रहेंगे। वहीं, अब देखना है कि उनके मेल-मिलाप के इस कार्यक्रम का कितना असर होता है। इस मुलाकात के बाद उनके वफादारों को जल्द जगह मिल जाएगी। सबकी निगाहें इसी पर टिकी हैं।

 

Source link