इंदौर-खंडवा मार्ग पर मोरटक्का पुल से यातायात रोक दिया गया है। इंदिरासागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने के बाद खंडवा जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बचाने के निर्देश दिए गए हैं।
इंदौर-खंडवा मोरटक्का पुल से यातायात रोक दिया गया
इस वजह से यहां लंबा जाम लग गया। कलेक्टर मनीष सिंह का बड़ा फैसला, पातालपानी, तिंचा फॉल, चोराल में जाने पर रोक भारतीय मौसम विभाग, भोपाल, मध्य प्रदेश ने अगले 15 दिनों के लिए इंदौर जिले में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
इंदौर-खंडवा:- कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर एहतियात के तौर पर महू क्षेत्र के सभी घाटों, नदियों में मछुआरों की आवाजाही और अत्यधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पिकनिक स्थलों पर जाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है। महू एसडीएम अक्षत जैन ने इन महू क्षेत्र के ऐसे सभी स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी है। यह आदेश महू, किशनगंज, बडगोंडा, मानपुर, सिमरोल की सीमा में लागू होगा।
इन स्थानों पर यातायात प्रतिबंध
पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉट जैसे चोरल, चोरल नदी, चोरल बांध, पातालपानी, सीतलमाता फॉल, मेहंदी कुंड, तिंचा फॉल, काजलीगढ़, वाचू प्वाइंट, जनपव कुटी, कलाकुंड आदि। जनता की आवाजाही अगले 15 दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दी गई है। यह प्रतिबंध 31 अगस्त तक लागू रहेगा।
यह भी पढ़े: Gurkha की 3 दरवाजे वाली 13-सीटर कार, कम कीमत में 35 Km की माइलेज़ के साथ देखे! फीचर्स
अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए हैं, कल से दो रुपए प्रति लीटर बढ़ेंगे, सांची भी दाम बढ़ाएंगे
भारत के सबसे बड़े डेयरी उत्पाद आपूर्तिकर्ता अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी। 17 अगस्त से 500 मिली अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये, एक लीटर दूध की कीमत 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये हो जाएगी। अमूल ताजा और अमूल शक्ति की कीमतें दूध भी बढ़ा दिया गया है।
जन्माष्टमी के बाद अमूल दूध के साथ-साथ सांची दूध की कीमत में भी बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं. फिलहाल सांची के सोने के दूध की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर है। जबकि 500 मिली दूध 29 रुपये में मिल रहा है। इंदौर मिल्क यूनियन के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने किसानों से खरीद के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे हमें दूध के दाम भी बढ़ाने पड़ेंगे। इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़े: 5000 रुपए लगाकर करे अच्छी कमाई, Post Office ने शुरू की नई फ्रेंचाइजी योजना