आज रिलीज होगी सुशांत सिंह की दिल बेचारा, रिलीज से पहले होने लगे ये इमोशनल TWEET’S

 

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत के करियर की आखिरी फिल्म दिल बेचारा आज रिलीज होने जा रही है. सुशांत के फैंस उनकी इस फिल्म का जहां बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं वो ये मानने के लिए अब भी बिल्कुल तैयार नहीं हो रहे हैं,

[adsforwp id=”15966″]

कि सुशांत ने आत्महत्या की थी. सोशल मीडिया पर  #SSRDidntCommitSuicide ट्रेंड कर रहा है. फैंस लाखों की तादाद में ट्वीट कर सुशांत को याद कर रहे हैं. सुशांत सिंह के आत्महत्या की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. इस मामले में 30 से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है जो सुशांत के करीब थे.

[adsforwp id=”15966″]

आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत डिप्रेशन का शिकार हो गए थे और 6 महीने से इसका इलाज भी करा रहे थे. आज सुशांत कि फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज होने जा रही है,

जिसमें संजना सांघी बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर रही हैं. संजना इस फिल्म से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबरा कर रहे हैं. लेकिन फैंस मुंबई पुलिस की इस जांच से संतुष्ट नही हैं.

[adsforwp id=”15966″]

वो लगातार सुशांत आत्महत्या मामले में CBI जांच की मांग कर रहे हैं. बॉलीवुड की भी कई हस्तियां सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात कर रही हैं. सुशांत के फैंस उन्हें सोशल मीडिया याद करते हुए उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं.

इसके अलावा कुछ का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते. सुशांत के एक फैन ने लिखा है कि सुशांत एक होनहार एक्टर थे वो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते हैं. इसके साथ ही इस यूजर ने पीएम मोदी को टैग करते हुए उनसे सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

दोस्तों ने किया था अपहरण, फिर बेहोशी के इंजेक्शन देकर बनाए रखा बंधक, फिर उसे…….

[adsforwp id=”15966″]