नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत के करियर की आखिरी फिल्म दिल बेचारा आज रिलीज होने जा रही है. सुशांत के फैंस उनकी इस फिल्म का जहां बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं वो ये मानने के लिए अब भी बिल्कुल तैयार नहीं हो रहे हैं,
[adsforwp id=”15966″]
कि सुशांत ने आत्महत्या की थी. सोशल मीडिया पर #SSRDidntCommitSuicide ट्रेंड कर रहा है. फैंस लाखों की तादाद में ट्वीट कर सुशांत को याद कर रहे हैं. सुशांत सिंह के आत्महत्या की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. इस मामले में 30 से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है जो सुशांत के करीब थे.
millions of voices against the reality is being ignored.the crimes in bollywood film industry are being concealed by bribing the officials with billions.we all stand for Sushant Singh Rajput 💔 justice he is a holy shrine among those bollywood actors #SSRDidntCommitSuicide pic.twitter.com/gDhNDzv2dL
— Shiva Kodimela 🍁 (@shiva_kodimela) July 23, 2020
Today is a big dy 4 Sush,for hs fmly n also 4 us.V all 2gthr celebrate his beautiful journey As MANNY in #DILBECHARA.Lets make it Memorable n blockbuster Movie.Let's make #Dilbechara biggest hit on the digital platform.12 hrs left..cant't wait..#SSRDidntCommitSuicide pic.twitter.com/4AQ8eVsiOn
— Priya Solanki (@Priya29798) July 24, 2020
Thank you for everything Sushant :")
Forever 🦋🌪❤#SushantDeathMystry #SushantDeathMystery #SSRDidntCommitSuicide @itsSSR ❤ pic.twitter.com/qQHyLYpBZk— Rupsa das (@reachrupsa) July 23, 2020
[adsforwp id=”15966″]
#SSRDidntCommitSuicide
HE WAS MURDERED.
WE ARE AND WILL FIGHT FOR HIM NO MATTER WHAT. pic.twitter.com/AxNC8X6rcr— Sid (@Sid17376959) July 24, 2020
आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत डिप्रेशन का शिकार हो गए थे और 6 महीने से इसका इलाज भी करा रहे थे. आज सुशांत कि फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज होने जा रही है,
जिसमें संजना सांघी बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर रही हैं. संजना इस फिल्म से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबरा कर रहे हैं. लेकिन फैंस मुंबई पुलिस की इस जांच से संतुष्ट नही हैं.
[adsforwp id=”15966″]
वो लगातार सुशांत आत्महत्या मामले में CBI जांच की मांग कर रहे हैं. बॉलीवुड की भी कई हस्तियां सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात कर रही हैं. सुशांत के फैंस उन्हें सोशल मीडिया याद करते हुए उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं.
इसके अलावा कुछ का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते. सुशांत के एक फैन ने लिखा है कि सुशांत एक होनहार एक्टर थे वो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते हैं. इसके साथ ही इस यूजर ने पीएम मोदी को टैग करते हुए उनसे सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
दोस्तों ने किया था अपहरण, फिर बेहोशी के इंजेक्शन देकर बनाए रखा बंधक, फिर उसे…….
[adsforwp id=”15966″]