Maruti Alto से सस्ती होगी यह इलेक्ट्रिक कार, जुलाई में लॉन्च होगी SUV से कम नहीं फीचर्स

Maruti Alto PMV

Maruti Alto PMV:  इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार पूरी दुनिया में अपनी पकड़ बना रहा है। डीजल-पेट्रोल पर निर्भरता कम करने और हरित ऊर्जा पर ध्यान देने के कारण भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर हो या इलेक्ट्रिक कार, कई नई कंपनियां भी अपने कारोबार में प्रवेश कर रही हैं।

Maruti Alto PMV: ऐसी ही एक नई कंपनी अगले महीने एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसकी कीमत मारुति सुजुकी ऑल्टो के आसपास होगी। मुंबई की स्टार्टअप कंपनी पीएमवी इलेक्ट्रिक ने पुष्टि की है कि वह पीएमवी ईएएस-ई जुलाई में बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है।

कंपनी ने इसकी कीमतों को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लगा दिया है। पीएमवी इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 4 लाख रुपये होने वाली है. फिलहाल मारुति ऑल्टो बाजार में सबसे सस्ती मानी जाती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये से 5.02 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़े: OMG: Fan को आवाज लगाते ही चालू हो जाएगा पंखा, WiFi से होता है कनेक्ट, कीमत आपके बजट में

पीएमवी इलेक्ट्रिक की यह कार टू सीटर होगी। कार फिलहाल अंतिम प्रोटोटाइप चरण में है। इसके डिजाइन के बारे में कहा जा रहा है कि यह Citroen AMI और MG E200 से प्रेरित है। फ्रंट में बोनट के बराबर LED DRL की हॉरिजॉन्टल स्ट्रिप दी गई है।

बंपर के ठीक नीचे सर्कुलर हेडलैंप हैं। कार के पहिए 13 इंच के हैं। साइड में, PMV EaS-E में एक बड़ा ग्लास एरिया, मल्टी-स्पेक अलॉय और चार दरवाजे मिलेंगे। हालांकि चार दरवाजों के बाद भी इस कार में सीट दो ही रहेगी। पीछे की ओर देखें तो इस कार में एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

कंपनी ने इस कार में 15kW PMSM इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 10kWh लीथियम आयन फॉस्फेट बैटरी दी है। यह कार कितनी टॉक जनरेट करेगी यह अभी साफ नहीं है, लेकिन बताया गया है कि इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

यह भी पढ़े: Protest at Mosques : जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में प्रदर्शन जारी, नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की रेंज को लेकर कंपनी का कहना है कि वेरिएंट के हिसाब से यह एक बार फुल चार्ज करने में सक्षम होगी। यह 120 किलोमीटर से 200 किलोमीटर तक जाएगी। यह कार तीन वेरिएंट में आ रही है। इसे फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगेगा।

कंपनी ने कार के साथ 3kW का एसी चार्जर दिया है। कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनर, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट, रियर पार्किंग कैमरा, रिमोट कीलेस एंट्री और पार्किंग असिस्ट दिया है।

दावा किया गया है। ड्राइविंग मोड के नाम पर कंपनी ने Eas-E मोड दिया है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि इस मोड में गाड़ी चलाते समय पैरों के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होगी। इस मोड के लिए कंपनी ने स्टीयरिंग पर ही ब्रेक और एक्सेलेरेटर दोनों का कंट्रोल दिया है।

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: रतलाम में एक परिवार के 18 लोगों ने मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपनाया, दीक्षा लेने वालों ने खुद बताया सच

पीएमवी इलेक्ट्रिक ने भी इस प्रस्तावित कार की बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को आप मात्र 2000 रुपये में बुक कर सकते हैं। कार बुकिंग की सुविधा कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि बुकिंग अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल है।

कंपनी का कहना है कि वह अप्रैल 2023 के बाद इसकी डिलीवरी शुरू करेगी। कंपनी इस कार को कई शानदार रंगों में ला रही है।

यह भी पढ़े: एक बार फिर आधी हो गई सरिया की कीमत, सीमेंट-बालू भी सस्ता, जल्दी बनवा लें अपना घर