3 दिन तक महिला को दी थर्ड डिग्री किया टॉर्चर, पति पर चोरी के आरोप में! देखे वीडियो

थर्ड डिग्रीहमीरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां इंस्पेक्टर ने थर्ड डिग्री देते हुए महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. महिला के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को लाइन में खड़ा कर दिया।

एक महिला की बेरहमी से थर्ड डिग्री व पिटाई का मामला सामने आया 

और उनके घर में तोड़फोड़ की। रविवार को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर शुभम पटेल ने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइन दिखाई.पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल का कहना है कि बिलरख गांव निवासी महिला को रथ कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर देवीदीन ने चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा. एसआई देवीदीन को लाइन में लगाया गया है।

मामले की जांच राठ सीओ अभय नारायण राय को सौंपी गई 

मामले में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी , पीड़िता ने पुलिस को बताया कि किसी ने उसके पति सीताराम लोधी पर चोरी का आरोप लगाया था। पुलिस पति को गिरफ्तार करने घर आई थी। उस दौरान इंस्पेक्टर देवीदीन ने महिला पुलिस का पीछा किया, फिर घर का दरवाजा बंद कर डंडे से जमकर पीटा।

https://www-aajtak-in.cdn.ampproject.org/v/s/www.aajtak.in/amp/crime/news/story/woman-beaten-private-part-injured-police-third-degree-torture-hamripur-uttar-pradesh-sub-inspector-suspended-lcl-1510078-2022-08-01?amp_gsa=1&amp_js_v=a9&usqp=mq331AQIKAGwASCAAgM%3D&jwsource=share

महिला के प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें आई हैं। जिससे उन्हें चलने-फिरने में परेशानी हो रही है। इंस्पेक्टर देवीदीन और अन्य पुलिसकर्मियों ने भी घर में तोड़फोड़ की और 3 दिन तक कमरे में बंद रखा। जिसके बाद रथ के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के बाद उसका शांति भंग की धाराओं के अनुसार चालान कर दिया गया. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ेखुशखबरी: मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा तोहफा, अब निजी वाहनों को नहीं देना होगा Toll Tax

अब मिलेगा 761 रुपये में Gas Cylinder, देखे किस जिले में लॉन्च ये हुई सुविधा

एक ही सिरिंज से लगाया 30 छात्रों को Corona टीका, फिर पूछा “इसमें मेरी क्या गलती?” देखे वीडियो