SBI और यूनियन बैंक सहित ये बैंक 8 फीसदी से भी कम ब्याज पर दे रहे हैं होम लोन

 

नई दिल्ली। यदि आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो इससे पहले आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि किस बैंक से लोन लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

[adsforwp id=”15966″]

हम आपको ऐसे ही 10 बैंकों की होम लोन ब्याज दरों के बारें में बता रहे हैं। आप इनमें से किसी में भी अपनी सुविधा के अनुसार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोनबैंकब्याज दरप्रोसेसिंग फीस:

1.एक्सिस बैंक 7.75-12लोन अमाउंट की 1 फीसदी (10हजार रुपए अधिकतम)

2.HDFC बैंक 7.50-8.50लोन अमाउंट की 0.5फीसदी (3 हजार रुपए अधिकतम)

3.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.35-8.25लोन अमाउंट की 0.5फीसदी

4.कैनेरा बैंक 7.30-9.30लोन अमाउंट की 0.5फीसदी (10 हजार रुपए अधिकतम)

5.बैंक ऑफ बढ़ोदा 6.85-9.10लोन अमाउंट की 0.5फीसदी (25हजार रुपए अधिकतम)यूनियन

6.बैंक ऑफ़ इंडिया 6.70-7.10लोन अमाउंट की 0.50 फीसदी (10 हजार रुपए अधिकतम)

7.ICICIबैंक 7.70-8.800.5-1 फीसदी तक

8.बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 7.45-8.85लोन अमाउंट की 0.25फीसदी(25हजार रुपए अधिकतम)

9.सेन्ट्रल बैंक 6.85-9.05लोन अमाउंट की 0.5फीसदी (20हजार रुपए अधिकतम)

10.पंजाब नेशनल बैंक 6.70-7.40लोन अमाउंट की 0.35फीसदी (15हजार रुपए अधिकतम)

नोट –ये लोन 20 साल तक के कार्यकाल के लिए है।

दिमाग खर्च करना चाहते हैं तो NASA का खुला चैलेंज, देगा 26 लाख रुपये, जाने चैलेंज