अचानक खेतों में उतरे दो हेलीकॉप्टर, फिर बाहर निकले सेना के जवान….जानिए क्यों मच गया मुरैना के भीमपुर गांव में हड़कंप

 

हाइलाइट्स:

  • मुरैना के भीमपुर गांव के खेतों में हुई हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
  • तकनीकी खराबी के चलते खेत में उतारना पड़ा हेलीकॉप्टर
  • हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद इलाके में मचा हड़कंप
  • दिल्ली से ग्वालियर के लिए चला था हेलीकॉप्टर, 1 घंटे रुक कर हुआ रवाना

मुरैना
एमपी में मुरैना जिले के भीमपुर गांव में शनिवार दोपहर हड़कंप का माहौल रहा। कारण थे 2 हेलीकॉप्टर जो दोपहर में अचानक भीमपुर गांव के खेतों में अचानक उतरे। इनमें से सेना के जवान बाहर निकले तो यह नजारा देख खेतों में काम कर रहे किसानों के बीच अफरा तफरी मच गई और फिर पूरे गांव के लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए जमा हो गए। बाद में पता चला कि एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

दरअसल शनिवार को दिल्ली से सेना के दो हेलीकॉप्टर ग्वालियर के लिए निकले। मुरैना के नजदीक इनमें से एक हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलके हेलीकॉप्टर को मुरैना जिले के टेंटरा थाना अंतर्गत सबलगढ़ तहसील में आने वाले भीमपुर गांव के खेत में आपात लैंडिंग कराई गई।

दोनों हेलीकॉप्टर गांव के खेतों में उतर गए। मुकुंदी जाटव नाम के किसान के खेत में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। तकरीबन 1 घंटे तक दोनों हेलीकॉप्टर खेत में खड़े रहे। दोनों हेलीकॉप्टर में सेना के 10 जवान और 4 पायलट शामिल थे। हेलीकाप्टर में आई खराबी को सुधारने के बाद दोनों हेलीकॉप्टर ग्वालियर के लिए उड़ गए।

किसान आंदोलन पर सरकार में मंथन जारी, Amit Shah से मिले Narendra Singh Tomar

इससे पहले हेलीकॉप्टर के खेत में उतरते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था।

Source link