सुशांत की मौत से जुड़ा राज जानती हैं कंगना?, खुलकर नाम बोलूंगी, लेकिन इस शर्त पर

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. जहां एक तरफ सोशल मीडिया के जरिए हर कोई उनकी मौत पर शोक व्यक्त करना नजर आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ यहां पर नेपोटिज्म और आउट साइडर्स को किनारे करने के लिए जंग जारी है.

ये जंग तब और भी तेज हो गई जब इस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत का बयान भी आ गया. वहीं हाल ही में कंगना एक बार फिर सुशांत के निधन पर बोली हैं. इस बार उन्होंने अपने बयान में कई चौंकाने वाली बातें कही हैं.

कंगना रनौत ने अपने लेटेस्ट बयान में मुकेश भट्ट पर जमकर हमला बोला है. मुकेश भट्ट ने सुशांत के निधन के बाद कहा था कि उन्हें करीब डेढ़ साल पहले सुशांत से मुलाकात के दौरान ही इस घटना का अंदेशा हो गया था. कंगना ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘मैं जब ये बोल रही हूं तो मेरे हाथ कांप रहे हैं. हम चीन की वजह से संकट में हैं,

इतने सैनिक बॉर्डर पर शहीद हो गए लेकिन मेरे दिमाग से सुशांत सिंह की मौत नहीं जा रही.’ कंगना ने कहा- ‘फिल्म प्रोड्यूसर ने ये भी कहा कि सुशांत परवीन बाबी के रास्ते पर जा रहे थे. ऐसी अफवाहें उड़ाई गई कि उन्हें paranoid schizophrenia था.’

कंगना ने आगे कहा, ‘मुकेश भट्ट क्लेम कर रहे हैं कि सुशांत परवीन बाबी के रास्ते पर जा रहे थे. लेकिन क्या किसी को याद है कि परवीन बाबी के साथ इन लोगों ने क्या किया था.’

कंगना का कहना है, ‘मेरी सुशांत और मेरे म्यूचुअल फ्रेंड कमल जैन से बात हुई. वो जानते हैं कि सुशांत की मौत के पीछे कारण क्या था. कमल जी ने मुझे बताया कि उनकी सोमवार को सुशांत से बात हुई थी. वो ऐसे बात कर रहा था, जैसे उसने पहले कभी नहीं की थी.

उसने कहा था कि मेरे साथ एक बड़ी फिल्म बना लो, मैंने हिट फिल्म दी है लेकिन मेरे पास कोई भी बड़ी फिल्म नहीं है. मैं जो चाहता हूं मेरे पास वो काम नहीं है.कमल जी ने उसे भरोसा दिलाया था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वो साथ में कुछ करेंगे. जाहिर तौर पर वो अपने काम को लेकर परेशान था. लोगों ने उसे किनारे कर दिया था.’

जैसा कि कंगना ने अपने बयान में बताया कि कमल जैन से हुई बात के बाद वो सुशांत से जुड़े कई राज जान चुकी हैं. उन्होंने कई नामों के खुलासे का हिंट भी दिया लेकिन शर्त यही है कि अगर उनसे पूछताछ हुई तभी वो खुलकर बोलेंगी. कंगना के मुताबिक, ‘सब जानते हैं कि उसे किनारे करने के लिए इन लोगों ने किस तरह गैंग बना लिया था.

मैंने पहले ही इसे लेकर खुलकर बात की है और अगर पूछताछ होती है तो मैं खुलकर बोलूंगी क्योंकि मीडिया में काफी सबूत हैं. हर कोई जानता है कि कौन-कौन उसके खिलाफ गैंग बनाकर खड़ा था.’

Sorry मेरा बच्चा. मुझे माफ करना’, सुशांत के लिए बहन की fb post पढ़कर रो पड़ेंगे