छुट्टी पर था डॉक्टर, विधायक ने खुद ऑपरेशन कर गर्भवती महिला की कराई डिलीवरी

मिजोरम। डॉक्टर से नेता बने मिजोरम के विधायक जेडआर थियामसंगा एक बार फिर से चर्चा में हैं। डॉक्टर के मौजूद नहीं होने पर थियामसंगा ने खुद एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन किया और उसकी डिलीवरी कराई।

विधायक थियामसंगा सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चम्फाई जिले के भूकंप प्रभावित सुदूर इलाकों दौरे पर थे और कोविड-19 की स्थिति का जायजा ले रहे थे। यह क्षेत्र पड़ोसी मुल्क म्यांमार की सीमा से लगता है और बहुत ही पिछड़ा हुआ माना जाता है।

थियामसंगा के मुताबिक, नगुर गांव में 38 साल की एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला की हालत गंभीर हो रही थी और चम्फाई का स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर था।

महिला इस स्थिति में नहीं थी कि उसे 200 किलोमीटर दूर राजधानी आइजोल पहुंचाया जा सके। जब मुझे इसकी सूचना मिली तो मैं फौरन अस्पताल पहुंचा और ऑपरेशन कर महिला की सफल डिलीवरी कराई। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

नदी पार करके जवान का किया था इलाज

यह पहला मौका नहीं है जब थियामसंगा ने विधायक रहते लोगों की मदद की है। भारत-म्यांमार सीमा पर तैनात एक जवान की तबीयत खराब हो गई थी तब वह नदी पार करके इलाज के लिए पहुंच गए थे।

पेशे से डॉक्टर थियामसंगा 2018 में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के टिकट पर चुनाव लड़े थे और कांग्रेस के विधायक टीटी जोथानसंगा को हराया था। वर्तमान में वह मिजोरम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं।

स्पॉ सेंटर में रैकेट का पर्दाफाश, आपत्तिजनक स्थिति में 8 युवतियां और 4 युवक गिरफ्तार