मध्य प्रदेश के धार जिले के इंदौर-खरगोन के बीच सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया इंदौर से पुणे जा रही बस सुबह 10:45 बजे धामनोद में खलघाट के पास नर्मदा नदी में गिर गई। बस में महिलाओं और बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे।
नर्मदा नदी से अब तक 12 शव निकाले जा चुके हैं
इनमें 7 पुरुष और 4 महिलाओं के शव हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बताया गया कि खलघाट में टू-लेन पुल पर एक वाहन को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित हो गई. चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई।
हादसे की सूचना मिलते ही खलघाट समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए
इंदौर और धार से एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। यह पुल पुराना बताया जाता है। बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना का संज्ञान लेते हुए प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य के आदेश दिए हैं।
हादसा आगरा-मुंबई (एबी रोड) हाईवे पर हुआ
यह सड़क इंदौर को महाराष्ट्र से जोड़ती है। घटना स्थल इंदौर से 80 किलोमीटर दूर है। संजय सेतु पुल, जिससे बस गिरी थी, दो जिलों- धार और खरगोन की सीमा पर बना है। आधा पुल खलघाट (धार) में है और आधा खल्टका (खरगोन) में है। खरगोन से कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
Solar Rooftop Subsidy Yojana: इस स्कीम से होगी कमाई और बचत दोनों, मिलेगी हमेशा फ्री बिजली
शानदार है Motorola के 200MP कैमरे वाले फोन की पिक्चर क्वॉलिटी, देखें कीमत
कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए अच्छी खबर, राज्य सरकार ने हटाई तबादलों से रोक
सीहोर: कुबेरेश्वर धाम आश्रम में हादसा, श्रद्धालुओं पर गिरा टेंट,1 की मौत, 25 घायल