- रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की मौत में कोई फाउल प्ले नहीं था
- विसरा रिपोर्ट आना अभी बाकी, अब तक 23 लोगों के बयान दर्ज
[adsforwp id=”15966″]
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी। अब उनकी फाइनल पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की मौत में कोई फाउल प्ले नहीं था। फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को 5 डॉक्टर्स की टीम ने तैयार किया है। रिपोर्ट में कहा गया है किसुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से हुई है।
विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस: रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत सिंह की विसरा रिपोर्ट आना अभी बाकी है। मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र फोरेंसिक विभाग को लिखा है कि इस जांच को तुरंत पूरा किया जाए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले सुशांत की हत्या की संभावना के चलते परिवार ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी।
अब तक 23 लोगों के बयान दर्ज किए गए: सुशांत की मौत के सिलसिले में परिवार, दोस्त, पुराने मैनेजर, टीम मेम्बर्स, हाउस स्टाफ और गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती सहित पुलिस ने करीब 23 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। यशराज फिल्म्स की ओर से वह कॉन्ट्रैक्ट कॉपी भी जमा की गई है, जिसे सुशांत ने 2012 में साइन किया था। उनके डॉक्टर का बयान अभी नहीं लिया गया है। बुधवार को उनके सीए का बयान दर्ज किया गया।
सुशांत की मौत से पहले आखिरी बातचीत का भी पता चला है। सुशांत ने आखिरी बातचीत मैनेजर उदय सिंह गौरी से फिल्म के सिलसिलेमें की थी। पुलिस ने मंगलवार को उनकी एक्स पब्लिसिस्ट रोहिणी अय्यर के बयान भी रिकॉर्ड किए हैं।
मीडियारिपोर्टों की भी जांच करेगी पुलिस: DNA की रिपोर्टके अनुसार विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म जिन्होंने सुशांत की मौतबारे में कई दावे किए थे, उन सभी की जांच की जाएगी। मुंबई पुलिस महेश भट्ट से संबंधित रिपोर्टों के पब्लिकेशन पर भी सवाल उठा सकती है और उन सोर्सऔर फैक्ट की जानकारी भीमांग सकती है, जिनके आधार पर रिपोर्ट लिखी गई।
सुशांत की आत्महत्या से दुःखी 12 साल के बच्चे ने लगाई फाँसी, अब तक 6 लोगो ने दी जान!