स्वर्गीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के द्वारा किया गया इस कार्य शिलान्यास अभी अधर में ही है लटका
सनावद से दिनेश पाटनी
नए साल में बड़वाह-सनावद क्षेत्र के लोगो को जर्जर और खस्ताहाल इंदौर-इच्छापुर हाईवे की गड्डो भरी सड़क से राहत मिल सकेगी साथ ही शहरी क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर सड़क के दोनों छोर पर पेवर ब्लॉक भी लगेंगे। 29 दिसंबर 2020 को क्षेत्र के स्वर्गीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा बड़वाह से धनगांव तक के मार्ग की मरम्मत कार्य के शिलान्यास अवसर पर दिया यह उद्बोधन आज भी नगर क्षेत्र की फिंजा में तैर रहा है।
अपने शिलान्यास उद्बोधन में सांसद चौहान ने बड़वाह से बांसवा के बीच चिन्हित क्षतिग्रस्त टू लेन राजमार्ग हिस्से के गुणवत्तापूर्ण मरम्मत की बात कही थी।
साथ ही बताया था कि इंदौर ईच्छापुर मार्ग पर नेशनल हाइवे द्वारा फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया में खंडवा से धनगांव फोरलेन सड़क निर्माण के टेंडर जल्द होने जा रहे हैं। लेकिन इसके लिए जमीन अधिग्रहण, उसका मुआवजा वितरण प्रक्रिया रुकने से वर्तमान में स्वर्गीय सांसद चौहान का यह सपना अभी अधर में ही लटका दिखाई देता है।
नाली निर्माण और पेवर ब्लॉक नहीं
राजमार्ग के बड़वाह-सनावद-बासंवा हिस्से की बात कहें तो सनावद के ट्रेगल चौराहे से बांकुर नदी तक मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य अधूरा है। घोषणा अनुसार बाईपास मार्ग पर नालियों का निर्माण नहीं हो पाया है, और ना ही नगर क्षेत्र मार्ग पर पेवर ब्लॉक ही लग पाए हैं।
जबकि इसके लिए बाईपास मार्ग से युद्ध स्तर पर सड़क के दोनों ओर के अतिक्रमण को हटाया गया था, बावजूद वहां नाली निर्माण और पेवर ब्लॉक नहीं लगने से सड़क मार्ग के दोनों ओर के रहवासियों को बारिश दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
WhatsApp में आ गया चैट को ट्रान्सफर करने से जुड़ा कमाल का फीचर,जाने पूरी जानकारी
इसके अलावा मानक अनुसार मरम्मत नहीं होने से पहले की तरह सड़क मार्ग के गड्ढा युक्त होने की आशंका बनी हुई है। रहवासियों का मानना है कि बारिश पूर्व लॉकडाउन दौरान नाली निर्माण और पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य की प्राथमिकता पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा।
अधर में लटका ,हाईवे निर्माण
इंदौर इच्छापुर हाईवे निर्माण को लेकर पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा अथक प्रयास किए गए हैं। उनके प्रयासों से खंडवा से धनगांव तक मार्ग की स्वीकृति एवं उसके टेंडर कार्य होना थे। लेकिन उनके निधन होने हाईवे निर्माण की प्रक्रिया अधर में ही लटक गयी है।
जबकि निर्माण के लिए आवश्यक निजी जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया विगत सालों से चल रही है , बावजूद अब जमीन मुआवजा की प्रक्रिया भी रुक गई जिसके रहते क्षेत्रवासी हाईवे के इस हिस्से के शीघ्र निर्माण को लेकर असमंजस में है ।
नगर विकास समिति पुन: शुरू करेगी आंदोलन
इंदौर इच्छापुर फोरलेन निर्माण कार्य की शुरुआत में देरी के रहते नगर विकास समिति सदस्यों द्वारा पुनः आंदोलन प्रारंभ करने की बात कही जा रही है। गठित संघर्ष समिति के संयोजक जाकिर हुसैन, डॉक्टर प्रवीण अधिकारी,,डॉक्टर राजेंद्र पलोड़ , विजय जैन आदि द्वारा इस बारे में क्रमानुसार संकेतिक ध्यानाकर्षण धरना प्रारंभ करने की चर्चा है।
केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को Jal Jeevan Mission के तहत 5117 करोड़ रु किये आवंटित