उदयपुर। शहर के घंटा घर थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, एक कलयुगी पति जिसने पत्नी की रक्षा करने की कसमें खायीं थी, उसी ने अपनी पत्नी को चंद रूपयों के खातिर दोस्त के हाथों बेच दिया पीड़ित महिला के दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने पर पुलिस ने आरोपी पति जावेद खान और पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले पति का दोस्त अभियुक्त मोहम्मद इलीयास उर्फ मोनु को गिरफ्तार कर लिया है।
जबलपुर: रेत खनन के 4 आरोपियों ने 22 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या की
थाना अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवायी थी कि उसके पति जावेद के दोस्त मोहम्मद इलियास उर्फ मोनू की उस पर गलत नियत थी। पति जावेद ने कुछ रूपयों के खातिर उसे मोहम्मद इलियास के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।
जब महिला ने मना कर दिया तो पति ने महिला के अष्लील फोटो लिए और फिर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और मोहम्मद इलियास के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। महिला की इच्छा के विरूद्ध आरोपी मोहम्मद इलियास ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।
कुलगाम और अनंतनाग में ARMY और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर