Sihore Mp – सीहोर। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के संविधान बदलने की बात पर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस बयान पर उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग की गई है। इसको लेकर सीहोर और नसरुल्लागंज में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कार्रवाई की बात कही गई है।
सीहोर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला कार्यालय से समाहरणालय तक विरोध रैली निकाली. बसपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध किया। समाहरणालय पहुंचकर उप समाहर्ता सतीश राय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि एक गीत के माध्यम से होशंगाबाद जिले के सेमरी में कथाकार ने भरे हुए कथा पंडाल में एक गीत के माध्यम से भारतीय संविधान को बदलने की बात कही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बसपा ने कहा कि धर्म की आड़ में कथाकार निर्दोष जनता को भारतीय संविधान के बारे में गुमराह कर रहे हैं।
संविधान में बदलाव को लेकर एससी, एसटी, ओबीसी वर्गों में आक्रोश और असंतोष है। ज्ञापन में कहा गया कि अगर पंडित मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह ऊंचे कदम उठाने को मजबूर होंगे. इस मौके पर हरिओम, कमलेश जांगड़े, धर्मेंद्र वनेरिया, पूनमचंद्र मौर्य, सनिद, योगेश अहिरवार, देवनारायण मौजूद हैं।
Sihore Mp: थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
नसरुल्लागंज के थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया. जिसमें पंडित मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही गई है. ज्ञापन में बताया गया है कि कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहानी में भारतीय संविधान को बदलने के प्रवचन के माध्यम से आम जनता को समझाया है।
यह कृत्य देशद्रोह के दायरे में आता है। ज्ञापन देने वालों में विष्णु पाटिल, दिनेश बकोरिया, नितेश पेठारी, संजय कांचले, राजेश धनबरे, रावण उइके, जीवनसिंह पेठारी, जेपी मेहरा, श्रीराम बरेला, अशोक धवरे, ऋतिक शामिल थे।
यह भी पढ़े: Electricity Bill:आधे से भी कम आएगा बिजली का बिल! बदल दें घर के ये दो उपकरण