मुंबई. बिग बॉस 13 में अपने दिलचस्प अंदाज से हर किसी का दिल जीतने वाली पंजाब की कैटरीना कैफ यानि शहनाज गिल का नया गाना ‘कुर्ता पजामा’ रिलीज हो गया है. शहनाज इस गाने में मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ नजर आ रही हैं.
[adsforwp id=”15966″]
और कुछ देर पहले ही रिलीज हुए इस गाने ने सोशल मीडिया पर सब का ध्यान अपनी तरफ खींच भी लिया है. लेकिन इस गाने पर शहनाज के ‘खास दोस्त’ और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का कमेंट काफी दिलचस्प है.
सिद्धार्थ ने शहनाज के इस गाने को ‘बकवास’ कह दिया है. दरअसल सिद्धार्थ अपने इस ट्वीट में शहनाज की टांग खींचते और मस्ती-मस्ती में ही उनके गाने की तारीफ भी करते हुए नजर आ रहे हैं.
शहनाज गिल और टोनी कक्कड़ का ये गाना कुछ घंटे पहले ही रिलीज हुआ है. गाने में शहनाज गिल टोनी के साथ रोमांटिक अंदाज में दिख रही हैं. शहनाज के इस नए गाने पर सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, ‘कुर्ता पजामा काला काला काला काला काला काला..
[adsforwp id=”15966″]
क्या बकवास गाना है, मुंह पे चढ़ गया साला साला साला साला. शहनाज के गाने के लिए सिद्धार्थ के इस दिलचस्प ट्वीट ने ‘सिडनाज’ के फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है. कई लोग सिद्धार्थ के ट्वीट पर कमेंट भी कर रहे हैं.
#Sid Be Like: Chitt bhi meri Patt bhi meri… 😂😂Jisko jo samajhana hai samjho, Maine jo kehna thha keh diya…😂😂
— HerdHUSH (@HerdHUSH) July 17, 2020
For few dumbwits, @sidharth_shukla is promoting his great friend ShehNaaz’s song, & at the same time pulling her leg, doing fun! Just putting it out there!
They have a genuine camaraderie & respect for each other! Great to see. #SidharthShukla #DilKoKaraarAaya
— Jubin Hazra (@jubinhazra123) July 17, 2020
गाने को देखकर शहनाज गिल के फैन उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. गाने में टोनी कक्कड़ और शहनाज गिल का अंदाज और उनकी केमिस्ट्री दोनों के फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कुर्ता पजामा सॉन्ग में शहनाज गिल का स्वैग और ब्लैक ड्रेस में उनका अंदाज देखने लायक है.
[adsforwp id=”15966″]
गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री ने रिलीज किया है और लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग के तौर पर उतारा गया है. गाने के लीरिक्स और म्यूजिक दोनों ही टोनी ककक्ड़ ने दिए हैं और इसे प्रोड्यूस अंशुल गर्ग ने किया है. आप भी देखें ये गाना.
यह भी पढें: सरकार ने चीन को दिया एक और झटका दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का ठेका रद्द