शिवराज का बड़ा बयान, कहा- मैं सभी विभागों का मंत्री, सरकार कर रही बेहतरीन काम

 

[adsforwp id=”15966″]

भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। शिवराज ने कहना है कि मैं सभी विभागों का मंत्री हूं, सरकार बहुत अच्छे से काम कर रही है।

कहीं कोई दिक्कत नहीं है। वक्त आने पर हर काम हो जाएगा, उन्होंने संकेत दिए कि गुरुवार को मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया जा सकता है। कल कैबिनेट की बैठक है उसके पहले सब कुछ हो जाएगा।

विभागों के बंटवारे से पहले शिवराज के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है। बता दे कि कैबिनेट में सिंधिया समर्थक मंत्रियों का दबदबा ज्यादा है ऐसे में इस बयान को उससे जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मेरठ से सामने आईं दहशत की तस्वीरें, पुलिस अधिकारियों में मचा हड़कंप, मौके पर भारी फोर्स

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली से लौटने के बाद शिवराज ने कहा था कि एक दिन और वर्क आउट करुंगा और जल्द ही विभागों का बंटवारा होगा।हालांकि इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुभाष भगत से भी आलाकमान के साथ हुई बैठकों पर चर्चा की थी।

वही गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 10:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है,माना जा रहा है कि इससे पहले मंत्रियों को विभागों का वितरण कर दिया जाएगा। खबर है कि दिल्ली में दो दिन केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद तकरीबन सहमति बन गई है।

इसके बाद बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। गुरुवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में बजट के साथ कई विधायकों के मंजूर होने की संभावना है, जिन्हें आगामी मानसून सत्र में पेश किया जाएगा।

इसमें बजट के साथ रेवेन्यू से जुड़े कुछ विधेयकों खास तौर पर साहूकारी अधिनियम आदि को मंजूरी दी जाएगी।वही अधिनियम पर वह विस्तृत चर्चा करेंगे। कुछ विधेयकों को मंजूरी भी दे सकते हैं। इससे पहले गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान बड़ा सामने आया था।

इसे भी पढ़ें: शिवराज के सामने ये बड़ा Challenge, इस वजह से नही हो रहा विभागों का वितरण

मिश्रा का कहना है बहुत जल्दी विभागो का बंटवारा हो जाएगा। बीजेपी सबसे सलाह मशवरा करके फैसला करती है, ये पार्टी कोई परिवार नही है, ये एक समूह है। बहुत जल्द सलाह लेकर मंत्रीमंडल के विभागों का बंटवारा हो जाएगा।