MP में बड़े फेरबदल की अटकलें तेज, दिल्ली में अमित शाह से दो दिन में दूसरी बार मिले शिवराज

 Amit Shah - Shivraj Singh

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश सरकार में बड़े फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं. लगातार दो दिन दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) ने मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी बड़ा फैसला ले सकती है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) पिछले दो दिनों में दूसरी बार दिल्ली पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी बड़े चौंकाने वाले फैसले ले सकती है. मध्य प्रदेश में बड़े फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले कल केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी कल अमित शाह से मुलाकात की थी.

 

प्रह्लाद पटेल ने अमित शाह के अलावा उमा भारती से भी मुलाकात की थी. इन मुलाकातों के बाद माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश सरकार में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. हालांकि बदलाव किस स्तर पर होगा, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है. पार्टी इस पर मंथन कर रही है.

महिला और भांजी ने तांत्रिक पर लगाया धर्म परिवर्तन और सालों तक रेप करने आरोप, FIR दर्ज

जानकारी में सामने आया है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं और इस चुनाव से पहले बीजेपी कुछ नए चेहरों पर काम कर रही है. जिसको देखते हुए ही मध्य प्रदेश सरकार में बदलाव होने के कयास हैं. हालांकि बदलाव सीएम स्तर पर होगा या मंत्री स्तर पर, इस पर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इंदौर में हॉस्टल वार्डन बनने के लिए मुस्लिम महिला बनी हिंदू, खुलासे के बाद हड़कंप

गर्लफ्रेंड के पिता ने चार करोड़ में बेची जमीन, नाबालिग बायफ्रेंड ने ऐंठ लिए 16 लाख रुपये

Source link