Shameful : भूख और लाचारी इंसान को क्या क्या करने पर मजबूर कर देती है. बेबसी की एक ऐसी ही तस्वीर बैतूल (Betul) से सामने आयी. यहां एक बुज़ुर्ग गंदगी और सडांध से बजबजाते कचरे (Garbage) के ढेर में जूठन और खाना तलाश रहा था. वहीं पास में एक कुत्ता भी नजर आ रहा था वो भी खाने की तलाश में था.
यहां कई दिन से भूखा एक बुजुर्ग सड़क किनारे फेंका हुआ सड़ा गला खाना और जूठन ढूंढ रहा था. उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक किसान की नज़र इस बुजुर्ग पर पड़ गयी.
बुजुर्ग सदस्य को कूड़े के ढेर में फेंका गया कुछ बासी भोजन दिखा तो उसने वहीं बैठकर खाना शुरू कर दिया. ये देखकर किसान भी स्तब्ध रह गया. उसने बुजुर्ग व्यक्ति को कचरे में फेंका हुआ खाना खाने से रोका और अपने पास बुलाया.
बजुर्ग व्यक्ति से बात करने पर मालूम हुआ कि वो शायद तमिलनाडु का रहने वाला है. उसे हिंदी नहीं आती थी. किसान उस बुजुर्ग व्यक्ति को अपने साथ होटल में ले गया ,उसे भरपेट खाना खिलाया और कुछ पैसे देकर उसे जाने दिया.
दहेज-के-लिए-घर-से-निकाला, बेटी पैदा हुई तो जलाने की धमकी देने लगे, थाने पहुंची पीड़िता
बुजुर्ग व्यक्ति चेन्नई जाना चाहता था. वो कौन है. कहां से आया है और कहां चला गया. कुछ पता नहीं.समाज औऱ सरकार के लिए शर्मनाक (Shameful) हैं. हर गरीब को भोजन और सम्मान देने के तमाम सरकारी दावों पर ये तस्वीर सवाल खड़े कर रही है. वो भूखा बुजुर्ग मुलताई में कहां है दोबारा ये जानने की कोशिश किसी भी समाजसेवी या किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं की.
Offer: SBI, PNB सहित इस सहकारी बैंक ने घटाई ब्याज दरें, अब इतनी कम होगी EMI