महिला फूड इंस्पेक्टर को SDM का मैसेज, रात में कमरे पर आ रहा हूं, मचा बवाल तो कुर्सी गई

Food Inspector

हाइलाइट्स:

  • देवास जिले में खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी को हटाया गया
  • महिला फूड इंस्पेक्टर ने अश्लील मैसेज भेजने के लगाए थे आरोप
  • फूड इंस्पेक्टर प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि एसडीएम कहते हैं कि मैं कमरे पर आ रहा हूं
  • त्रिलोचन गौड़ को बनाया गया है खातेगांव का एसडीएम

देवास
एमपी के देवास जिले स्थित खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी को पद से हटा दिया गया है। एसडीएम के ऊपर महिला (food inspector) फूड इंस्पेक्टर  ने अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। महिला पदाधिकारी के पति ने इसकी शिकायत देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से की थी।

पति की शिकायत के बाद खातेगांव एसडीएम को वहां से हटा दिया है। हालांकि महिला फूड इंस्पेक्टर के आरोपों को वह बेबुनियाद बता रहे हैं।

देवास के प्रशासनिक महकमे में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। महिला (food inspector) फूड इंस्पेक्टर प्रियंका अग्रवाल ने शिकायत की थी कि एसडीएम संतोष तिवारी अश्लील मैसेज भेजते हैं। एसडीएम मैसेज में लिखते हैं कि तुम मेरे कमरे में आ जाओ या खुद रात को साढ़े ग्यारह बजे मेरे कमरे पर आने की बात करते हैं।

महिला food inspector  का आरोप

प्रियंका ने यह भी आरोप लगाया है कि वह बिना काम के भी कई बार ऑफिस आते हैं। महिला पदाधिकारी ने एसडीएम के बारे में अपने पति से बात की। इंदौर से पति जब देवास पहुंचे तो उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की।

एलोपैथी, आयुर्वेद पर बहस के बीच बोले वी के सारस्वत- दोनों चिकित्सा पद्धति उपयोगी

ब्लैकमेल कर रही वह
हालांकि महिला पदाधिकारी के आरोप पर मीडिया से बात करते हुए एसडीएम संतोष तिवारी कुछ और ही सफाई दे रहे हैं। वह कह रहे हैं कि महिला के सारे आरोप बेबुनियाद हैं। एक मामले में गड़बड़ी पाई गई है, उसकी जांच चल रही है। इस कारण से वह फंसा रही है। पहले भी वह ऐसे आरोप लगा चुकी है।

Corona कर्फ्यू में प्रेमिका को नहीं बर्दाश्त हुई दूरी, पुलिस को कॉल, मेरी शादी कराओ

वहीं, कलेक्टर ने शिकायत के बाद कार्रवाई की है। खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी को वहां से हटा दिया है। उनकी जगह पर त्रिलोचन सिंह को एसडीएम बनाया गया है। साथ ही कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Source link