गिट्टी खदानों में उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां, हो रहा अवैध उत्खनन

– एसडीएम द्वारा किए गए निरीक्षण में गिट्टी खदानों में मिली कमियां, अवैध उत्खनन होने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी जब्त

ballast minesबड़वानी (आदित्य शर्मा)।  जिले में संचालित गिट्टी खदानों में शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। क्रेशर मशीन (गिट्टी खदान) संचालक नियमों को अनदेखा कर धड़ल्ले से अवैध उत्खनन भी कर रहे हैं। शनिवार को बड़वानी एसडीएम तथा जिला खनिज अधिकारी घनश्याम धनगर द्वारा कुछ गिट्टी खदानों के किए गए निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आई। साथ ही अवैध उत्खनन भी देखने को मिला।

निरीक्षण के बाद एसडीएम द्वारा अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है।कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशन में एसडीएम एवं जिला खनिज अधिकारी घनश्याम धनगर ने शनिवार को बड़वानी तथा पलसूद क्षेत्र में संचालित खदानों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया।

इस दौरान अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन की उन्हें आकस्मिक रूप से जांच की। जांच के दौरान तीन ट्रैक्टर ट्रॉली गिट्टी, दो ट्रैक्टर ट्राली रेत एवं जेसीबी मशीन अवैध मुरूम मिलने पर जेसीबी सहित जब्त संसाधनों को पलसूद थाने की सुरक्षा में खड़ा करवाया गया है। पलसूद क्षेत्र में स्वीकृत क्रेशर मशीन (गिट्टी खदानों) का भी उन्होंने मौका निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर स्वीकृत खदानों में कमियां पाई गई, जिसका मौका पंचनामा बनाया गया।

एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन

गिट्टी खदानों में एनजीटी के निर्देशों का भी उल्लंघन किया जा रहा है। एसडीएम तथा जिला खनिज अधिकारी घनश्याम धनगर ने बताया कि गिट्टी खदानों में एनजीटी के निर्देशानुसार पेड़-पौधे नहीं लगाए गए हैं। वहीं सुरक्षा के साधन और उपकरण भी नहीं पाए गए। इसके अलावा स्वीकृत क्षेत्र से भिन्न क्षेत्र में उत्खनन करना पाया गया है। वहीं रॉयल्टी की भी चोरी की जा रही है। खदानों पर श्रमिक सुरक्षा मानकों का भी उल्लंघन पाया गया है। मुनारे भी लगी नहीं पाई गई।

बाइक की जगह वाइफ को पहना दी माला, शख्स की सादगी सबको इमोशनल कर देगी