RSS: PM मोदी ने बीते कुछ वर्षों में बार बार साबित किया है , दिया संघवाद को बढ़ावा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कोरोना महामारी से निपटने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और समय पर हस्तक्षेप को लेकर पीएम मोदी की सराहना की है। आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने वीडियो संदेश में कहा, सरकार ने मार्च के पहले सप्ताह में एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर समाज के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार कर दी थी।

संकट के समय पीएम मोदी ने लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने बीते कुछ वर्षों में बार बार साबित किया है कि उन पर लोगों का भरोसा बरकरार है। लोगों ने जिस तरह से पीएम मोदी की अपील पर प्रतिक्रिया दी, उसने उनकी लोकप्रियता को बरकरार रखा। इसके साथ ही पीएम ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क स्थापित रखते हुए संघवाद को बढ़ावा दिया।

यह भी पढ़े: लिस्ट में 1 नंबर पर PM मोदी, तो CM योगी और राहुल गाँधी को मिला यह स्थान, जानें सर्वे

होसबोले ने कहा, आमतौर पर हम सरकारी मशीनरी और पुलिस के भ्रष्टाचारी होने की शिकायत करते हैं, लेकिन संकट की इस घड़ी में दोनों अग्रिम योद्धा बनकर उभरे। इस लड़ाई में बहुत बड़ा श्रेय समाज को भी जाता है। पीपीई किट, एन-95 मास्क, सैनिटाइजर और वेंटिलेटर जैसी मेडिकल सप्लाई की कमी के बीच समाज का बहुत बड़ा वर्ग आगे आया।

अन्य देशों की तुलना में भारत ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को बेहतर तरीके से लड़ा। अमेरिका और इटली के मुकाबले में भारत में कम मौतें हुईं। हालांकि हर एक जीवन कीमती है, लेकिन तब भी हमने इन आंकड़ों को सीमित रखा है….